ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

प्रदेश के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थानों की भूमिका, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए भावी रोडमैप’ पर 1 नवंबर को राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस

 मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मेपकास्ट) द्वारा 1 नवम्बर 2020 को राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन प्रातः 10.30 बजे होटल पलाश रेसीडेंसी में किया जायेगा। कॉफ्रेंस के मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा होंगे।

    कान्फ्रेंस का विषय प्रदेश के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थानों की भूमिकारू आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए भावी रोडमैप (रोल ऑफ एस एंड टी आर्गेनाइजेशन इन द डेवलपमेंट ऑफ स्टेटरू वे फॉरवर्ड फॉर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश) रखा गया है।
    राउंड टेबल कान्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम क्षेत्र का विस्तार, विभिन्न क्षेत्रों में आय में बढ़ोतरी और प्रॉडक्ट की क्वालिटी में सुधार कराना है। परिषद् के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों के निदेशकों, चेयरमेन, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्रबन्ध निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को विचार मंथन और सुझावों (इनपुट) के लिए आमंत्रित किया गया है। इन सुझावों का उपयोग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए भावी रोडमैप’ तैयार करने में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेपकास्ट द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मेप आईटी द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी एवं एमएसएमई द्वारा सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम क्षेत्र की गतिविधियों का पूर्णावलोकन (ओवरव्यू) प्रस्तुत किया जायेगा।
    सम्मेलन का आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मेपकास्ट) और विज्ञान भारती (विभाग) के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा। द्वितीय सत्र सहयोगात्मक प्रयासों के लिए रुचि अभिव्यक्ति एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट पर केंद्रित रहेगा। इस अवसर पर मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम विभाग श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री जयंत सहस्त्रबुद्धे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव श्री एम. सेलवेन्द्रन, सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम सचिव श्री विवेक कुमार पोरवाल भी उपस्थित रहेंगे।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आज

 सामान्य प्रशासन विभाग, मप्र शासन, भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति 01 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आयोजित किया जाता है। इस वर्ष नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में स्थित समस्त मुख्य शासकीय भवनो पर मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर 2020 की रात्रि को प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।

    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने 01 नवंबर 2020 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाने के लिए राज्य शासन के निर्णय से अवगत कराते हुए जिले के विभिन्न विभागो के कार्यालय प्रमुख/अधिकारियो को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है। साथ ही मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में स्थित समस्त मुख्य शासकीय भवनो पर 01 नवंबर 2020 की रात्रि को प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

बिन पानी सब सून पर कार्यशाला 07 नवंबर को

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने तेजी से गिर रहे भूगर्भ जल स्तर की भीषण समस्या को दृष्टिगत रखते हुए तथा जल संरक्षण एवं रूफ वाटर हार्वेस्टिंग प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 07 नवंबर 2020 को एक कार्यशाला ‘‘बिन पानी सब सून‘‘ के नाम से किया जा रहा है।

    प्रभारी अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि कार्यशाला में देश में सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् जल संरक्षण सलाहकार, स्वच्छता शिक्षा, ग्रामीण जागरूकता एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में सतत् सक्रिय विभावरी संस्था के संयोजक डॉ सुनील चतुर्वेदी इंदौर द्वारा जल ही महत्वता तथा जल संरक्षण की सस्ती/आसान तकनीक की जानकारी दी जावेगी।
    इसी प्रकार डॉ चतुर्वेदी देश के विभिन्न भागो में जल संरक्षण का कार्य कर रहे है। उनके द्वारा मध्यप्रदेश एवं बिहार में वेस्ट प्रबंधन के क्षेत्र में किये गये कार्य के लिये यूनिसेफ द्वारा सम्मानित किया गया है। उनके द्वारा सन् 1958 में विकसित की गई लॉ-कास्ट रूफ वाटर हार्वेस्ंिटग तकनीकी देश के विभिन्न भागों में सराही गई। नगर निगम देवास में सन् 2002-2004 के बीच 1500 घरो में इस तकनीक का उपयोग किये जाने पर देवास में 1 से 1.5 मीटर जल स्तर का बढना पाया गया।
    यूनिसेफ द्वारा देश के विभिन्न भागो में जल प्रबंधन की योजनाओं में आपके द्वारा सक्रिय भागीदारी की जा रही है। आपकी संस्था विभावरी द्वारा ग्राम विकास एवं जन-जागरूकता में अनेक कार्य किये जा रहे है, आप मानव विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय है। आपके द्वारा पानी दे गुणधानी दें, रूको बूंद-बूंद की मनोवार आदि पुस्तके भी प्रकाशित की गई है। उनकी महामाया पुस्तक साधू एवं महात्माओ द्वारा धार्मिक भावना से प्रेरित होकर जलल संरक्षण में किये गये कार्य के लिये वर्ष 2014 में बागेस्वरी सम्मान से सम्मानित किया गया है। उनकी पुस्तक काली चाट पर बनी फीचर फिल्म 18 राष्ट्रीय एवं अर्तराष्ट्रिय पुरूस्कार प्राप्त हुये है। उनके काव्य संग्रह गाफिल को रविन्द्र कालिया स्मृति पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है। श्योपुर जिले में जल संरक्षण को लेकर यह एक महत्वपूर्ण कार्यशाला है। जल प्रबंधन एवं जल संरक्षण कार्य में रूचि रखने वाले सभी महानुभाव इस कार्यशाला में आमंत्रित है।

म.प्र. टूरिज्म बोर्ड की पहली कार्यशाला 06 नवंबर को श्योपुर में पर्यटन बोर्ड के पदाधिकारी देगे प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में म.प्र. टूरिज्म बोर्ड द्वारा ग्वालियर-चंबल संभाग में पहली कार्यशाला 06 नवंबर 2020 को श्योपुर मे आयोजित करने का निर्णय लिया है।  

    इस कार्यशाला में म.प्र. पर्यटन बोर्ड के डायरेक्टर स्किल डेवलपमेंट श्री मनोज सिंह, एडवाइजर स्किल डेवलपमेंट श्री प्रशांत चिरोलिया, प्रोजेक्ट असिस्टेंट किरण यादव एवं चन्द्रदीप मंडलोई द्वारा म.प्र. पर्यटन बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देगे।
    अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नोडल अधिकारी जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि म.प्र. में पर्यटन गतिविधियों को बढावा देने तथा पर्यटकों को आवासीय सुविधा के साथ-साथ प्रदेश के पारिवारिक जीवन से अनुभूत कराने के लिये म.प्र. होम स्टे स्थापना, म.प्र. बेड एण्ड ब्रेकफास्ट स्थापना, म.प्र. फार्म स्टे स्थापना तथा म.प्र. ग्राम स्टे योजना संचालित की जा रही है।
   म.प्र. होम स्टे आतिथ्य और आवास का एक लोकप्रिय रूप है। जिसके तहत पर्यटक शहर के स्थानीय लोगो के साथ एक निवास साझा करते है। यह इकाईयां सामान्यतः नगरीय क्षेत्र की सीमा के अंदर होती है। जिसमें सम्पत्ति धारक स्वयं भी निवास करता है।
   बेड एण्ड ब्रेकफास्ट एक ऐसी व्यवस्था है जिसके माध्यम से देशी-विदेशी पर्यटकों को किफायती दरों पर आवास एवं नाश्ता/भोजन आदि सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं आतिथ्य से भी परिचित कराया जाता है। नगरीय क्षेत्र की सीमा के अंदर ऐसी इकाईयां होती है जिसमें सम्पत्ति धारक स्वयं अथवा उसका केयर टेकर निवासरत हो।
   म.प्र. फार्म स्टे योजना नगरीय सीमा के बाहर स्थित आवासीय भवन आते हैं जिसमें सम्पत्ति धारक अथवा केयर टेकर स्वयं निवास करता हो। पर्यटक को आवास एवं खान-पान सुविधा उपलब्ध हो एवं प्राकृतिक पर्यावरणीय अनुभव एवं इनडोर-आउटडोर मनोरंजन गतिविधियां उपलब्ध हों।
   म.प्र. ग्राम स्टे ग्राम पंचायत क्षेत्र में ऐसे आवासीय भवन होते है जिसमें ग्रह स्वामी स्वयं अथवा पर्यटन हेतु गठित पंजीकृत सहकारी समिति अथवा पंजीकृत स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित किया गया हो।
   इन योजनाओं से श्योपुर क्षेत्र में रोजगार के अवसर तो बढेंगे ही साथ ही पर्यटको को आवासीय सुविधा के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति को समझने का अवसर भी मिलेगा।
इस कार्यशाला में पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने वाले अथवा पर्यटन क्षेत्र में रोजगार स्थापित करने वाले लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है। इनके अलावा होटल व्यवसायी, टूर एण्ड ट्रेवल्स कम्पनी के संचालक एवं महिलाओं के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है। विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट हस्त शिल्प, प्रस्तर शिल्प एवं लाख शिल्प से जुडे हुये शिल्पियों को भी आमंत्रित किया गया है।
   इस कार्यशाला में राजस्व विभाग, उद्यानिकीय विभाग, कृषि विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
   जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद श्योपुर एवं जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन क्षेत्र में रूचि रखने वाले लोगो से अपील हैं कि ग्वालियर-चंबल संभाग में पहली बार आयोजित हो रही कार्यशाला से लाभ उठावें।

नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू अंतिम तिथि 30 नवंबर

 कलेक्टर एवं जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर के चेयरमैन श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर की कक्षा 6वी में प्रवेश लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके अंतर्गत दस्तावेजो की आवश्यक के अनुरूप आवेदन करते समय वेबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे। ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एंव परिजन के हस्ताक्षर सहित अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान से प्रमाणित होना अनिवार्य है।

    प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर श्री केके कटियार ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 6वी में प्रवेश लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन अपलोड करते समय आवेदक की फोटो, आवेदक के हस्ताक्षर, परिजन के हस्ताक्षर, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, आवेदक वर्तमान सत्र 2020 -21 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदन करते समय आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2008 से 30-04-2012 (दोनों तिथियाँ भी शामिल रहेगी। जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर में आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2020 निर्धारित की गई है।
    जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वी में प्रवेश लेने वाले छात्रो के आवेदन पर से परीक्षा 10 अपै्रल 2021 समय 11.30 बजे से ली जावेगी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.navodaya.gov.in  पर अपलोड करे। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु आवेदन करने के लिए विद्यालय के श्री योगेन्द्र सिहं जादौन मो.न. 9691724553 पर संपर्क किया जा सकता है।

स्व. सरदार पटेल की जन्मतिथि पर शपथ आयोजित कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

 

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म तिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने की दिशा में आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के परिसर में राष्ट्रीय एकता की शपथ अधिकारी/कर्मचारियों को दिलाई।
    राष्ट्रीय एकता की यह शपथ मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षाा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूगा और अपने देशवासियो के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से से रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हॅू। की शपथ को कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पढा गया। जिसका अनुसरण सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने कर ग्रहण किया।
    शपथ के अवसर पर एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, एसीईओ जिला पंचायत श्री महेन्द्र जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री संकल्प गोलिया, आरईएस श्री पीएस इटोरिया, पीआईयू श्री विपिन सोनकर, जिला आबकारी अधिकारी श्री राकेश शर्मा, सहायक आयुक्त आजाक श्री एमपी पिपरैया, तहसीलदार बडौदा श्री भरत नायक, एसएलआर श्री नाथूराम सखवार, सहायक संचाकल मछली पालन श्री बीपी झसिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
    जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिले की जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल, विजयपुर नगरीय निकाय श्योपुर, बडौदा, विजयपुर पर भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई गई।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसंबर 2020 शनिवार को किया जावेगा

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नेशनल लोक अदालत के लिए आपसी सुलह और समझौता के आधार पर राजस्व प्रकरणो का निराकरण करने के लिए जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारो को निर्देश जारी कर दिये गये है।

    डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव द्वारा जारी पत्र में जिले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदारो से 12 दिसंबर 2020 शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के लिए आपसी सुलह और समझौता के आधार पर राजस्व न्यायालयो में माध्यम से प्रकरणो का निराकरण कराने की अपेक्षा की है। साथ ही राजस्व न्यायालय द्वारा नियमानुसार निपटाये जाने वाले संभावित प्रकरणो की संख्या शीर्ष बार की जानकारी मा. जिला एवं सत्र न्यायालय श्योपुर को भिजवाते हुए एक प्रति कलेक्टर कार्यालय श्योपुर को भी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे।

उप चुनाव मुरैना में जाने वाली में बसों के लिये पेट्रोल / डीजल पर्ची व्यवस्था हेतु कु लवली गोयल और गौरव कदम कर्मचारी नियुक्त

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला श्योपुर से विधानसभा उप चुनाव 2020 हेतु मुरैना जाने वाली अधिग्रहित बसो में पॉलिटेक्नि कॉलेज मुरैना तक पहुचाने के लिए पीओएस श्योपुर जिले के पेट्रोल पम्पो से प्रदाय किये जाने हेतु कर्मचारी नियुक्त किये गये है।

    प्रभारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव 2020 मुरैना के लिए लगाई गई अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी के अंतर्गत 01 नवंबर 2020 को कार्यालय कलेक्टर जिला श्योपुर से रवाना होने वाली बसो को डीजल प्रदान करने के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्योपुर कु.  लवली गोयल एवं तहसील कार्यालय विजयपुर से रवाना होने वाली बसो में डीजल प्रदाय करने के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विजयपुर श्री गौरव कदम की ड्यूटी लगाई गई है। यह दोनो कर्मचारी तहसीदार श्योपुर एवं विजयपुर के पर्यवेक्षण में कार्य संपादित करेगे एवं किस वाहन में कितना डीजल डाला गया है। इसकी सूची वाहन नबंर सहित तैयार करेगे एवं तीन दिवस में संबंधित पेट्रोल पम्पो सें देयक, डीजल पर्ची सहित भुगतान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मुरैना को भेजना सुनिश्चित करेगे।

मुरैना उप चुनाव में जाने हेतु कर्मचारियों के लिए बस/ठहरने की व्यवस्था

 कलेक्ट्रेट श्योपुर से 01 नबंवर को सायं 6-7 बजे रवाना होगे कर्मचारी विजयपुर के कर्मचारी रात्रि 8 बजे बस से होगे रवाना

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला प्रशासन मुरैना से प्राप्त सूचना अनुसार जिन कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दल एवं विशेष पुलिस बल हेतु विधानसभा उप चुनाव 2020 मुरैना में लगी है। उनके मुरैना जाने के लिए बस, मुरैना में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने की व्यवस्था जिला मुरैना द्वारा की गई है।
    प्रभारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश उपाध्याय ने जारी पत्र में बताया है कि मतदाल दल एवं विशेष पुलिस बल मुरैना जाने हेतु बसें कार्यालय कलेक्टर जिला श्योपुर से 01 नवंबर 2020 को सांय 06 से 07 बजे के मध्य रवाना होगी। बसे कराहल के कर्मचारियों को गोरस से लेती हुई जायेगी। इसी प्रकार विजयपुर के कर्मचारी के लिए तहसील कार्यालय विजयपुर से रात्रि 08 बजे बस से रवाना होगे।
    समस्त मतदान दल के कर्मचारी एवं विशेष पुलिस बल जो मुरैना जाने वाले है उनको सूचित किया जाता है कि निर्धारित दिनांक एवं समय पर चिन्हित स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करे। कर्मचारियों को ठहरने, खाने, किराये या अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो मुरैना के दूरभाषो पर संपर्क कर सकते है।

मुरैना के अधिकारियों से संपर्क हेतु मो.न. निर्धारित

    श्योपुर से विधानसभा उप चुनाव 2020 मुरैना के लिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दल एवं विशेष पुलिस बल हेतु लगाई गई है। ऐसे अधिकारी/कर्मचारियो के लिए मुरैना के अधिकारियो से संपर्क हेतु मो.न. निर्धारित किये है। ऐसे कर्मचारी जो मुरैना जा रहे है, वे ड्यूटी के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना श्री तरूण भटनागर के मो.न. 9425191559 पर संपर्क कर सकते है।
    इसी प्रकार ठहरने की व्यवस्था एवं वाहन समस्या के बारे में अपर कलेक्टर मुरैना एवं रिटर्रिंग ऑफीसर सुमावली श्री उमेश शुक्ला के मो.न. 9125118891 पर संपर्क कर सकते है। अन्य किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुरैना श्री एलके पाण्डे के मो.न. 9893381325 पर संपर्क किया जा सकता है। दिनमी क्षेत्र के किसी प्रकार की समस्या के लिए रिटर्निंग ऑफिसर दिमनी श्री संजीव जैन के मो.न. 9125136071 पर संपर्क किया जा सकता है।  जौरा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या हेतु रिटर्निंग ऑफिसर जौरा श्री नीरज शर्मा से मो.न. 9826248644 पर संपर्क कर सकते है।  अम्बाह क्षेत्र में किसी भी समस्या हेतु रिटर्निंग ऑफिसर अम्बाह श्री राजीव समाधिया के मो.न. 7747005151 पर संपर्क किया जा सकता है। मुरैना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या हेतु रिटर्निंग ऑफिसर मुरैना श्री आरएस वकना के मो.न. 9575631919 पर संपर्क करने की सुविधा दी गई है। वाहन व्यवस्था के लिए सहायक आरटीओ सुश्री अर्चना परिहार के मो.न. 9131531214 पर संपर्क किया जा सकता है। 

नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव हेतु मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

 मप्र राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2020-21 के लिए जिला एवं नगरीय निकायों/ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति की दिशा में आदेश जारी किया गया है।

    कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2020-21 के अंतर्गत जिला स्तरीय एवं नगरीय निकाय स्तरीय/ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर दिये गये है। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्राचार्य शा.उमावि नागदा श्री अशोक महाना मो.न. 9926266647 एवं प्राचार्य शाउमावि बडौदा श्री नरेन्द्र सिहं जाट मो.न. 9893792433 तथा व्याख्याता शा श्री हजारेश्वर उमावि श्योपुर श्री उम्मेद सिहं रावत मो.न. 9993287702 को नियुक्त किया है।
    इसी प्रकार नगरीय निकाय श्योपुर के अंतर्गत प्राचार्य शा.हाई स्कूल तुलसेफ श्री संजीव कुमार माहौर मो.न. 89895361145 एवं व्याख्याता शा श्री हजारेश्वर उमावि श्री मनोज पाराशर मो.न. 9009373789 तथा व्याख्याता शा. मॉ.उमावि श्योपुर श्रीमती मंजू तोमर मो.न. 7692064936, शा. उत्कृष्ट उमावि श्योपुर श्रीमती छाया जैन मो.न. 9407171179 को नियुक्त किया है। इसी प्रकार नगरीय निकाय बडौदा के अंतर्गत प्राचार्य शा हाई स्कूल दांतरदा श्री सुरेश कुमार सोंलकी मो.न. 7049070175 एवं शा कन्या उमावि श्योपुर श्रीमती सीमा राठौर मो.न. 7223925051 को नियुक्त किया है।
    नगरीय निकाय विजयपुर के क्षेत्र के लिए प्राचार्य शा. हाई स्कूल अगरा के श्री बलवीर सिहं जादौन मो.न. 6263177989 एवं अध्यापक शा. हाई स्कूल गढी की श्रीमती माया छांदीवाल मो.न. 7771058261 को नियुक्त किया है। इसी प्रकार विकासखण्ड श्योपुर के अंतर्गत प्राचार्य शा मॉ उमावि श्योपुर श्री अशोक खण्डेलवाल मो.न. 7415879360 एवं व्याख्याता शाउमावि श्योपुर श्री रामनरेश शर्मा मो.न. 9425752060 तथा व. अध्यापक शामॉउमावि श्योपुर श्रीमती निर्मला सिकरवार मो.न. 8305266946, शा श्री हजारेश्वर उमावि श्योपुर की श्रीमती रश्मि शर्मा को नियुक्त किया है। इसी प्रकार विकसखण्ड कराहल के अंतर्गत प्रा. शिक्षक प्रा.शाला पनवाडा के श्री राधेश्याम कोठारी मो.न. 9752271654 एवं मा. शिक्षक क.हा.स्कूल कराहल के श्री अजय कांसल मो.न. 9893018530 तथा मा. शिक्षक शाउमावि कराहल की कु. फराह खान मो.न. 8349282824, मा.शिक्षक शाउमावि बरगवा की श्रीमती भारती त्रिवेदी मो.न. 9636236358 को नियुक्त किया है।
    विकासखण्ड विजयपुर के अंतर्गत प्राचार्य शा. हाई स्कूल गढी के श्री केसी यादव मो.न. 9926730530 एवं खण्ड श्रोता समन्वय जनपद शिक्षा केन्द्र विजयपुर के श्री राहुल शर्मा मो.न. 7869817100 को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड विजयपुर के अंतर्गत अध्यापक शामावि हरिजन बस्ती विजयपुर की श्रीमती तरन्नुम वानो मो.न. 9755679150 एवं अध्यापक शा उत्कृष्ट मावि विजयपुर की श्रीमती गिरिजा वर्मा मो.न. 9977370422 को नियुक्त किया है।

उप चुनाव मुरैना में जाने वाले कर्मचारियो हेतु बस रवाना के लिए अधिकारी तैनात

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में विधानसभा उप चुनाव 2020 मुरैना में श्योपुर के जिन अधिकारी/कर्मचारियों/विशेष पुलिस बल की ड्यूटी लगी है। उनके लिए जिला प्रशासन मुरैना द्वारा श्योपुर से मुरैना जाने हेतु बसो की व्यवस्था की गई है। बसे 01 नंवबर 2020 को सायं 06 बजे से 07 बजे के मध्य कार्यालय कलेक्टर जिला श्योपुर से रवाना होगी। बसे कराहल के कर्मचारियों को गोरस से लेती हुई जायेगी। इसी प्रकार विजयपुर के कर्मचारियो के लिए तहसील कार्यालय विजयपुर से सायं 08 बजे बस से रवाना होगे। इस व्यवस्था की सुविधा के लिए अधिकारियो की तैनाती की गई है।

    प्रभारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव मुरैना में ड्यूटी के लिए लगाये गये कर्मचारियों को बस से रवाना करने के दौरान अधिकारियो की तैनाती की गई है। इस तैनाती के अंतर्गत 01 नवंबर 2020 को कार्यालय कलेक्टर जिला श्योपुर से सायं 06 बजे से अंतिम बस रवाना होने के लिए तहसीलदार श्योपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी की तैनाती की गई है। इस सुविधा के लिए सांय 07 बजे से अंतिम बस रवाना होने तक गोरस चौराहे पर तहसीलदार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कराहल की ड्यूटी लगाई गई है। सांय 08 बजे से अंतिम बस रवाना होने तक तहसील कार्यालय विजयपुर तहसीलदार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी विजयपुर की तैनाती की गई है।
किसी भी समस्या के लिए अधिकारियो के मोबाइल नंबर निर्धारित
     विधानसभा उप चुनाव 2020 मुरैना में श्योपुर से जाने वाले अधिकारी/कर्मचारियो की किसी भी समस्या के दौरान संपर्क करने के लिए अधिकारियो के मोबाइल नंबर निर्धारित किये है। जिनके अंतर्गत ठहरने की व्यवस्था हेतु अपर कलेक्टर मुरैना श्री उमेश शुक्ला के मो.न. 9425118891 पर संपर्क कर सकते है। उप निर्वाचन मुरैना के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुरैना श्री एलके पाण्डे के मो.न. 9893381325 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार वाहन व्यवस्था के लिए सहायक आरटीओ मुरैना सुश्री अर्चना परिहार के मो.न. 9131531214 पर संपर्क करने की सुविधा प्रदान की गई है।

आतिशबाजी के कब्जे एवं विक्रय हेतु अस्थाई अनुज्ञप्ति की नवीन व्यवस्था

 मध्यप्रदेश में व्यवसाय को सुलाभ बनाने को उद्देश्य से Business Reform / Ease of Doing Business अंतर्गत विस्फोटक अधिनियम 1884 एवं विस्फोटक नियम (2008) तथा विस्फोटक (संशोधन) नियम, 2019 में उपबंधित नियमों एवं शर्तों के अंतर्गत आतिशबाजी के कब्जे और विक्रय के लिये अस्थायी अनुज्ञप्ति एम.पी.ई-सर्विस पोर्टल http://services.mpgov-in के माध्यम से पूर्णतः ऑनलाइन प्रदाय किए जाने हेतु नवीन व्यवस्था प्रारंभ की गई है।

    प्रभारी अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि इस व्यवस्था अंतर्गत उक्त सेवाओ को प्राप्त करने की इच्छुक आवेदनकर्ताओं द्वारा उक्त् पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं निधारित शुल्क का भुगतान किया जायेगा। इस हेतु आवेदनकर्ता को ऑनलाइन आवेदन पत्र में चाही गई जानकारी के साथ संबंधित दस्तावेजों की स्कैण्ड प्रति भी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होगी तथा एनओसी/अनुवाप्ति के लिए निर्धारित शुल्क्, कोष एवं लेखा कार्यालय के लेखा शीर्ष (0070- अन्य प्रशासनिक सेवाएं 080- अन्य सेवाएं 103 विस्फोटक अधिनियम) में ऑनलाइन ही भुगतान किया जायेगा।
    इसी प्रकार चिन्हित सेवाओं को प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्ति की आयु न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए, माननीय न्यायालय द्वारा आपराधिक मामलों में दोष सिद्ध नहीं होना चाहिए तथा जिन्हें दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अध्याय 8 के अंतर्गत परिशांति कायम रखने और सदाचार के लिये बंधपत्र निष्पादित करने के लिए आदेशन दिया गया हो। उपरोक्तानुसार पूर्णतः नियमानुसार भरेग ये आवेदनों को संबंधित जिला दण्डाधिकारी द्वारा परीक्षण एवं अनुशंसा उपरांत ऑनलाइन कार्यवाही सुनिश्चित कर डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त एनओसी/अनुज्ञप्ति जारी किया जावेगा।

सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणो में एल-1 पर वापस प्रेषित करने की व्यवस्था ( सी एम हेल्पलाइन में हुये भ्रष्टाचार और फर्जीवाडे के बाद अब ... )

 प्रमुख सचिव श्रम विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत एल-3 एवं एल-4 पर मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना अंतर्गत लंबित प्रकरणो के समुचित निराकरण के लिए एल-1 पर वापस प्रेषित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने श्रम विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत एल-3 एवं एल-4 पर मुख्यमंत्री जन कल्याण  (संबल) योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणो के समुचित निराकरण के लिए एल-1 पर वापस करने की व्यवस्था के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश विभिन्न विभाग के अधिकारियों को जारी किये है।

जीपीएफ/डीपीएफ आवेदन में आ रही समस्याओ का निराकरण

 संचालक कोष एवं लेखा मप्र भोपाल द्वारा शासकीय सेवको द्वारा जीपीएफ/डीपीएफ आवेदन करते समय अनोदर रिक्वेट इन पेडिंग का मैसेज प्रदर्शित होता है और सिस्टम से आवेदन नही हो पाता है। ऐसे प्रकरणों का नेविगेशन का प्रयोग कर निराकरण में आने वाली समस्याओ का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश मप्र के समस्त कोषालय अधिकारियो को दिये है।

    जारी निर्देशो में कहा है कि कोषालय अधिकारी श्री मुन्ना खान ने बताया कि जीपीएफ/डीपीएफ आवेदनो मे आ रही समस्याओ के निराकरण में बिल रिजेक्ट कर देने पर अनोदर रिक्वेट ऑलरेडी पेडिंग का मैसेज प्रदर्शित नही होने पर कर्मचारी पुनः आवेदन कर सकते है। इस दिशा में जिले के समस्त डीडीओ को निर्देश जारी कर दिये गये है।

मुरैना आयेगी श्योपुर पुलिस , विशेष पुलिस अधिकारियो को मुरैना भेजने के निर्देश जारी

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुरैना की मांग के अनुसार विधानसभा उप चुनाव 2020 के लिए विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को 01 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय से मुरैना भेजने के निर्देश विभिन्न विभागो के अधिकारियो को जारी किये है।

    प्रभारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव 2020 के लिए मुरैना भेजने हेतु विभिन्न विभागो के कर्मचारियों को विशेष पुलिस अधिकारी बनाया गया है। इन विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को 01 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय श्योपुर से सायं 07 बजे मुरैना के लिए रवाना किया जावेगा। इसी प्रकार विजयपुर विकासखण्ड के एसपीओ तहसील कार्यालय विजयपुर से सायं 08 बजे रवाना होगे। जिन विभागो के कर्मचारियो को विशेष पुलिस अधिकारी मुरैना चुनाव के लिए बनाया गया है। उन कर्मचारियों के विभागीय अधिकारी निर्धारित तिथि एवं समय पर चिन्हित स्थान पर भिजवाने की सूचना प्रदान करे। जिससे उन्हे बसो के माध्यम से मुरैना रवाना कराया जा सके।

नगर पालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु दिशा-निर्देश

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 के दौरान नगर पालिक एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग/जिला/ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों के लिए जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं नगरीय निकायो के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और सीईओ जनपद को प्रशिक्षण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये है।

    जारी दिशा-निर्देशो में कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अंतर्गत कोविड-19 के दौरान नगर पालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण की तैयारी समय-सीमा में की जावे। साथ ही प्रशिक्षण प्रदानकर्ता प्रशिक्षण स्थल कोविड-19 के अतंर्गत मास्क पहनने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। प्रशिक्षण के दौरान सेनेटाईजर की व्यवस्था भी होनी चाहिए। प्रशिक्षण के हॉल/कक्ष, परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल चैंकिंग की जावे।
    इसी प्रकार हॉल अथवा कक्ष के प्रवेश द्वार पर सेनेटाईजर, साबुन एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे। अधिकारी/कर्मचारियों के प्रशिक्षण बडे-बडे हॉल में छोटे-छोटे समूह बनाकर डिस्टेसिंग आदि निर्देशो का पालन किया जावे। ईव्हीएम/बीयू/सीयू को अधिकारी/कर्मचारी अथवा मास्टर टेनर हाथ लगायेगे। उन्हे ग्लब्स उपलब्ध कराये जावे। आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में मतदान, मतगणना एवं निर्वाचन से संबंधित पर्याप्त मात्रा में कर्मियो का आरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित होना चाहिए। जिला स्तर/नगरी निकाय/ब्लॉक स्तर पर आयोजित कराये जाने वाले प्रशिक्षणो के दौरान निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशो का पालन सुनिश्चित किया जावे।

निर्मित स्टॉप डैम में कई शटर/गेट लगाने के संबंध में दिशा-निर्देश

 अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत निर्मित स्टॉप डैम में कई शटर/गेट लगाने के दिशा-निर्देश प्रदेश के कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत को जारी किये है।

    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा इन दिशा-निर्देशो का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल को जिले के नदी, नालो में वर्षा जल के उपलब्ध प्रवाह को रोकने के लिए निर्मित स्टॉप डैम कडी, शटर/गेट लगवाने के दिशा-निर्देश दिये है। इसके फलस्वरूप न केवल सतही जल के रूप में पानी का संग्रहण किया जा सकता है। अपितु उपयुक्त भूगर्भीय स्तरो की उपलब्धता होने पर भू-जल संवर्धन के कारण कुए एवं भू-जल स्तर में बढोत्तरी हो सकती है। इसलिए ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओ महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना इत्यादि अतंर्गत निर्मित स्टॉप डैम में कडी, शटर/गेट लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।

पंचायत और नगर पालिका / नगर पंचायत / नगर पालिका / नगर निगम चुनाव की कार्यालयीन समय के पश्चात् आवश्यक पत्र/डाक लेने की व्यवस्था करने के आदेश जारी

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने राज्य निर्वाचन आयोग मप्र भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2020-21 की गतिविधियां/कार्यवाही कार्यालयीन समय के पश्चात् आवश्क पत्र/डाक लेने की व्यवस्था के लिए कार्यालय प्रमुख/जिला अधिकारियों को अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये है।

    जारी निर्देशो में कहा है कि जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख निर्वाचन संबंधी पत्र/डाक कार्यालयीन समय के पश्चात् एवं अवकाश दिवसो में भी प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। कार्यालयीन पश्चात् अवकाश के दिनो कार्यालय में उपस्थित रहने वाले अधिकारी/कर्मचारी का नाम मो.न. जिला निर्वाचन कार्यालय श्योपुर को उपलब्ध कराये जावे। जारी आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

लोक सेवा केन्द्र पर आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड सेवा प्रारंभ

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में संचालक राज्य लोक सेवा प्रधिकरण भोपाल के दिशा-निर्देशो के अंतर्गत श्योपुर जिले में संचालित लोक सेवा केन्द्र श्योपुर, वीरपुर, बडौदा, कराहल एवं विजयपुर पर आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड संबंधी सेवा प्रारंभ की गई है।

    जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधक विभाग श्योपुर श्री योगेश पुरोहित ने बताया कि श्योपुर जिले के लोक सेवा केन्द्र श्योपुर, वीरपुर, बडौदा, कराहल एवं विजयपुर में आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड संबंधी सेवा नागरिको की सुविधा के लिए प्रारंभ कर दी गई है। नागरिक आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड सेवा का लाभ लोक सेवा केन्द्रो के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना दयावंती को सहारा देकर कर रही है मदद

 

हितग्राही मूलक योजनाओ की कडी में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के परिणाम साकार सिद्ध हो रहे हैं। इस दिशा में जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल की निवासी श्रीमती दयावंती पत्नी श्री रामस्वरूप के सिलाई कारोबार में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहारा देने में मदद कर रही है। 
    जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल की निवासी श्रीमती दयावंती पत्नी श्री रामस्वरूप को समाचार पत्रों के माध्यम से खबर मिली कि मप्र सरकार द्वारा हितग्राही मूलक योजना में स्वरोजगार के लिए सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसके बाद श्रीमती दयावंती ने सिलाई कार्य के व्यवसाय के लिए अपना आवेदन मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत मप्र डे ग्रामीण आजीविका मिशन के श्योपुर कार्यालय में प्रस्तुत किया। जहां से श्रीमती दयावंती का आवेदन स्वीकृत किया जाकर 50 हजार रूपये का ऋण सिलाई कार्य के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर देने की कार्यवाही की गई।
     इस येाजना के अंतर्गत 531 हितग्राहियों को 798.27 लाख रूपये की सहायता अन्य हितग्राहियों को प्रदान की गई है। उनके साथ ही मुझे भी 50 हजार रूपए की राशि मप्र डे-ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में उपलब्ध कराई गई। कराहल निवासी श्रीमती दयावंती पत्नी श्री रामस्वरूप ने बताया कि मप्र सरकार के माध्यम से संचालित की जा रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना द्वारा मेरे अलावा क्षेत्र के कई हितग्राहियों को लाभांवित किया है। जिससे वे अपना व्यवसाय स्थापित कर आगे बढ रहे हैं।
    कराहल निवासी श्रीमती दयावंती ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मेरे लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से सिलाई कार्य द्वारा परिवार का भरण पोषण करने में सहायक बन रही हूं। जिसके लिए मैं जिला प्रशासन और आजीविका मिशन की आभारी हूं।

आवास से मिली छत की सुविधा से लाभ उठा रहा है प्रेमचंद का परिवार

 


जिले की जनपद पंचायत श्योपुर के क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गुणवत्तायुक्त आवास बनाने का कार्य कराया जा रहा है। इस योजना में ग्राम पंचायत मठेपुरा निवासी श्री प्रेमचंद पुत्र श्री रामनाथ माहौर द्वारा पक्का मकान बनाकर अपने परिवार को आवास बनाकर छत की सुविधा का लाभ पूरा परिवार उठा रहा है। इस आवास में उनकी पत्नी श्रीमती गायत्री एवं बच्चे अच्छे वातावरण में परिवरिश करने में सहायक बन रहे है।
     जनपद पंचायत श्योपुर के मठेपुरा निवासी श्री प्रेमचंद माहौर एवं उनकी पत्नी गायत्री माहौर पक्का आवास बनाने की दिशा में धन के अभाव के कारण मायूस हो रहे थे। तब ही ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा उनकों प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत पक्का मकान बनवाने की सलाह दी। तब श्री प्रेमचंद माहौर ने अपना पक्का मकान इस योजना में बनवाने के लिए जनपद पंचायत श्योपुर में जाकर आवेदन किया। जनपद पंचायत श्योपुर के माध्यम से पात्रतानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान बनाने की स्वीकृति दी। श्री प्रेमचंद एवं उनकी पत्नी गायत्री ने अथक प्रयास कर 5 माह के अंदर अपना पक्का मकान बनाया। इस मकान में प्रेमचंद अपनी पत्नी एवं तीन बच्चों के साथ निवास करने लगे। इस मकान में उनके द्वारा एक कमरा, एक रसौईघर, बरामदा, शौचालय की सुविधा भी विकसित की गई। इसी प्रकार पेयजल का भी प्रबंध किया जाकर, उज्जवला योजना के अंतर्गत रसौईगैस कनेक्शन प्राप्त कर, धूंआ से निजात पाने में उनकी पत्नी गायत्री को निजात मिली।
     मठेपुरा ग्राम पचांयत के निवासी श्री प्रेमचंद माहौर की पत्नी ने मप्र आजीविका ग्रामीण मिशन के मैदानी अमला की सलाह से स्वसहायता समूह का गठन कर गावं की महिलाओं को आजीविका का साधन बढ़ाने की सलाह दी। साथ ही फेडरेशन के माध्यम से स्वसहायता समूह को आजीविका मिशन के द्वारा सस्ती दर पर मकान के लिए रेत की सुविधा उपलब्ध कराई गई। श्री प्रेमचंद माहौर और उनकी पत्नी गायत्री माहौर पूरे परिवार के साथ पक्के मकान में रहकर अपने परिवार की गाड़ी चलाने में सक्षम बन रहे हैं।
     श्योपुर जनपद पंचायत के ग्राम मठेपुरा निवासी श्री प्रेमचंद एवं उनकी पत्नी श्रीमती गायत्री माहौर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाये गये पक्के मकान में रहकर छत के नीचे पूरी सुविधाएं परिवार उठा रहा है। यह सब करिश्मा जिला प्रशासन की देन से परिवार को मिला है।

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

रूक जाना नही - आवेदन की अंतिम तिथि केवल आज 30 अक्टूबर

 हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलो में असफल विद्यार्थियो के लिये शिक्षा विभाग ने रूक जाना नही योजना शुरू की है। इस योजना के दूसरे चरण के तहत आवेदन लिये जा रह है। पहले 25 अक्टूबर तक आवेदन जमा करने की तारीख रखी गई थी। अब इसे बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दिया गया है।

    जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार पूरक परीक्षा का परिणाम आने के बाद यह तारीख बढ़ाई गई है ताकि रूक जाना नही के तहत विद्यार्थियो को आवेदन करने के लिये समय मिल सके। इसके साथ ही राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिये भी आवेदन किये जा सकते है। उन्होने बताया कि यह परीक्षा 13 दिसम्बर को आयोजित की जायेगी।

बी.ई./बी.टेक. और इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम में काउंसलिंग 9 नवम्बर तक होगी

 तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा बी.ई./बी.टेक. तथा इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एआईसीटीई नई दिल्ली द्वारा प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाये जाने के फलस्वरूप काउंसलिंग कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। मध्यप्रदेश विधानसभा उप चुनाव वाले जिलो में स्थित शासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं में द्वितीय चरण की काउंसलिंग के बाद उपस्थिति एवं प्रवेश संबंधी कार्यों के लिये पूर्व में निर्धारित तिथियां 2, 3 एवं 4 नवम्बर 2020 स्थगित कर दी गई हैं।

   बी.ई., बी.टेक. एवं इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम में आवेदन पत्रों को ऑनलाइन उपलब्धता/आवंटित संस्था में उपस्थिति, मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश अब 2 से 9 नवम्बर के मध्य निर्धारित किया गया है। पूर्व में 6 नवम्बर तक प्रवेश प्रक्रिया होनी थी। प्रवेशित संस्था के लिए च्वाइस फिलिंग 9 एवं 10 नवम्बर तथा ब्रांच परिवर्तन की सूची एवं पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता 13 नवम्बर को निर्धारित की गई है। संस्था स्तर पर काउंसलिंग 10 से 16 नवम्बर तथा 19 एवं 20 नवम्बर को इच्छुक संस्था में प्रवेश प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को उपस्थित होना होगा। काउंसलिंग के बाद रिक्त रह गई सीटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 से 24 नवम्बर 2020 तथा प्रवेश प्रक्रिया के लिये 27 एवं 28 नवम्बर 2020 तिथि निर्धारित की गई है।
   लेट्रल एण्ट्री बी.ई/डिप्लोमा नॉन पीपीटी डिप्लोमा अम्बेडकर-एकलव्य योजनान्तर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 से 16 नवम्बर तक प्रवेश 19 एवं 20 नवम्बर निर्धारित की गई है। रिक्त सीटों के लिए 21 से 24 नवम्बर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे तथा 27 एवं 28 नवम्बर को इच्छुक संस्था में प्रवेश लिया जा सकेगा।

एस सी / एस टी के लिये सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना- नौकरी के साथ प्रोत्साहन राशि

 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग और संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के विभिन्न चरणों में सफल अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है।

   संघ लोक सेवा आयोग की अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में अभ्यर्थी को प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 40 हजार रूपये, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 60 हजार रूपये एवं साक्षात्कार के बाद सफल होने पर 50 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है। आय सीमा का किसी भी तरह का बंधन नहीं है।
   मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में विभिन्न स्तरों पर सफल जनजातीय अभ्यर्थियों को भी प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 20 हजार रूपये, मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 30 हजार रूपये और साक्षात्कार के बाद सफल होने पर 25 हजार रूपये की राशि दी जा रही है।

समग्र आईडी से अपनी पात्रता जान सकते हैं खाद्यान्न उपभोक्ता

 पूरे प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है। प्रत्येक उपभोक्ता सबसे पहले गुगल प्ले स्टोर से एम राशन मित्र ऐप डाउनलोड करना है जैसे ही आप ऐप ओपन करेंगे उक्त डैशबोर्ड ओपन होगा। इसमें आप सबसे पहले ऑप्शन परिवार की नवीन खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची जानकारी पर क्लिक कर अपनी समग्र आईडी डालने पर हितग्राही की पात्रता दिख जाएगी एवं पात्रता पर्ची भी डाउनलोड कर सकते है।

   जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ताप संरक्षण ने बताया कि एप में परिवार की समग्र आईडी से लागिन करने पर खाद्यान्न की पात्रता, पात्रता पर्ची के अनुसार परिवार के सदस्यों की जानकारी तथा परिवार प्रोफाइल की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके माध्यम से आसपास की उचित मूल्य दुकान पीओएस मशीन की स्थिति, दुकान को खाद्यान्न आवंटन एवं वितरण की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शासन द्वारा खाद्यान्न वितरण के संबंध में दी जाने वाली सूचनाओं और सुविधाओं के लिए भी एम-राशन मित्र एप बहुत उपयोगी है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरूस्कारों के आवेदन केवल आज 30 अक्टूबर तक करें

 जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार महिला बाल विकास विभाग द्वारा असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धि के लिये बाल शक्ति पुरस्कार प्रदाय किया जाता है तथा बच्चों के विकास, सुरक्षा एवं कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा संस्‍थाओं को बाल कल्याण पुरस्कार प्रदान किये जाते है। इस हेतु विस्तृत  दिशा-निर्देश भारत सरकार की वेबसाईट   http://www.aca.wed.nic.in  पर उपलब्ध है। उपरोक्त पुरस्कारों के आवेदन करने की अतिम तिथि 15 सितम्बर-2020 थी किन्तु अब समस्त ऑन लाईन आवेदन 30 अक्टूबर 2020 तक  किए जा सकते हैं

2 हैक्टेयर भूमि के 18 से 40 वर्ष तक की उमर के किसान, प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए करे आवेदन

 परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना 2 हैक्टेयर भूमि तक के कृषकों, जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष तक है, के लिये लागू की गई है। योजना के अन्तर्गत आयु अनुसार प्रीमियम की राशि निर्धारित है जो कि 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक मासिक योगदान राशि 55 से 200 रूपये तक है।

   आवेदक 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के पश्चात प्रतिमाह 3 हजार रूपये पेंशन का हकदार होगा। पेंशन योजना का लाभ लेने हेतु किसान को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जो कि लगभग समस्त विकासखंडों में है, पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन हेतु खसरा, खतौनी की नकल, आधार कार्ड, 2 फोटो और बैंक पासबुक की जरूरत होगी। इस हेतु कृषक को कोई फीस नही देनी है। कृषक, पोर्टल पर स्वयं भी आवेदन कर सकता है। योजना के विस्तृत प्रावधान की जानकारी प्राप्त करने हेतु कृषक कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से संपर्क कर सकते है।

बिन पानी सब सून पर कार्यशाला 07 नवंबर को

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने तेजी से गिर रहे भूगर्भ जल स्तर की भीषण समस्या को दृष्टिगत रखते हुए तथा जल संरक्षण एवं रूफ वाटर हार्वेस्टिंग प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 07 नवंबर 2020 को एक कार्यशाला ‘‘बिन पानी सब सून‘‘ के नाम से किया जा रहा है।

   प्रभारी अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि कार्यशाला में देश में सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् जल संरक्षण सलाहकार, स्वच्छता शिक्षा, ग्रामीण जागरूकता एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में सतत् सक्रिय विभावरी संस्था के संयोजक डॉ सुनील चतुर्वेदी इंदौर द्वारा जल ही महत्वता तथा जल संरक्षण की सस्ती/आसान तकनीक की जानकारी दी जावेगी।
   इसी प्रकार डॉ चतुर्वेदी देश के विभिन्न भागो में जल संरक्षण का कार्य कर रहे है। उनके द्वारा मध्यप्रदेश एवं बिहार में वेस्ट प्रबंधन के क्षेत्र में किये गये कार्य के लिये यूनिसेफ द्वारा सम्मानित किया गया है। उनके द्वारा सन् 1958 में विकसित की गई लॉ-कास्ट रूफ वाटर हार्वेस्टिंग तकनीकी देश के विभिन्न भागों में सराही गई। नगर निगम देवास में सन् 2002-2004 के बीच 1500 घरो में इस तकनीक का उपयोग किये जाने पर देवास में 1 से 1.5 मीटर जल स्तर का बढना पाया गया।
   यूनिसेफ द्वारा देश के विभिन्न भागो में जल प्रबंधन की योजनाओं में आपके द्वारा सक्रिय भागीदारी की जा रही है। आपकी संस्था विभावरी द्वारा ग्राम विकास एवं जन-जागरूकता में अनेक कार्य किये जा रहे है, आप मानव विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय है। आपके द्वारा पानी दे गुणधानी दें, रूको बूंद-बूंद की मनोवार आदि पुस्तके भी प्रकाशित की गई है। उनकी महामाया पुस्तक साधू एवं महात्माओ द्वारा धार्मिक भावना से प्रेरित होकर जलल संरक्षण में किये गये कार्य के लिये वर्ष 2014 में बागेस्वरी सम्मान से सम्मानित किया गया है। उनकी पुस्तक काली चाट पर बनी फीचर फिल्म 18 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रिय पुरूस्कार प्राप्त हुये है। उनके काव्य संग्रह गाफिल को रविन्द्र कालिया स्मृति पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है। श्योपुर जिले में जल संरक्षण को लेकर यह एक महत्वपूर्ण कार्यशाला है। जल प्रबंधन एवं जल संरक्षण कार्य में रूचि रखने वाले सभी महानुभाव इस कार्यशाला में आमंत्रित है।

स्वसहायता समूह से जुड़कर गुडि़या ने पकड़ी तरक्की की रफ्तार , कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

 

 
जिले के विकासखण्ड विजयपुर के ग्राम पंचायत अगरा के ग्राम पालपुर की रहने वाली श्रीमती गुडि़या पत्नी बसंत योगी रनसिंह बाबा स्वसहायता समूह से जुड़कर आर्थिक तरक्की की रफ्तार पकड़ रही है। श्रीमती गुडि़या द्वारा बनाए गए स्वसहायता समूह से गांव की अन्य महिलाएं जुड़कर आर्थिक दिशा में सक्षम बन रही है। 
      जिले के विकासखण्ड विजयपुर के ग्राम पालपुर की महिला श्रीमती गुडि़या को पहले किसी भी स्वसहायता समूह की जानकारी नहीं थी। जब म.प्र.डे.रा.ग्रा. आजीविका मिशन के परियोजनाकर्मी उनके गावं पहंुंचे तब उन्होंने श्रीमती गुडि़या को स्वसहायता समूहों के बारे में जानकारी दी। साथ ही समूह से जुड़कर व्यवसाय करने और उससे होने वाले लाभ से अवगत कराया। इसके बाद गुडि़या ने अपने गांव में संचालित रनसिंह बाबा स्वसहायता समूह में जुड़ने का का निर्णय लिया। समूह से जुडने के बाद एवं शासन की रोजगार उन्मुखी योजना से लाभान्वित होने के बाद श्रीमती गुडि़या ने सरकार की तरह-तरह की योजनाओं के बारे में अपने गांव की अन्य महिलाओं को भी बताया तथा समूह में जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
     इसी प्रकार समूह से जुड़कर श्रीमती गुडि़या ने अपने पति के लिए किराना दुकान स्थापित करने के लिए 35000 रूपए का लोन लिया। जिससे उसके परिवार को अब नियमित रूप से किश्त अदा करने के बाद 90,000 रूपए वार्षिक आय होने लगी। 
     विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम पालपुर निवासी श्रीमती गुडि़या पत्नी बसंत योगी ने कहा कि एनआरएलएम के माध्यम से स्वसहायता समूहों को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों में महिलाओं को विभिन्न प्रकार की सामग्रियां तैयार करने में मदद मिल रही है। स्वसहायता समूह से जुड़कर मैं और मेरा परिवार आर्थिक तंगी से बाहर आ गया है। 

परीक्षा केन्द्रो की प्रस्तावित सूची पर सुझाव एवं दावा-आपत्तियां आमंत्रित

 माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2021 के लिए प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रो का जिला चयन समिति द्वारा अनुमोदन किया गया है। मंडल निर्देशानुसार प्रतिवर्ष परीक्षा केन्द्रो की प्रस्तावित सूची पर शिक्षक एवं छात्रो के सुझाव एवं दावा/आपत्तियां आमंत्रित किये जाते है।
    जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्रो में सम्मिलित शालाओ की सूची केन्द्रवार कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्योपुर, विजयपुर,कराहल एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्योपुर, कराहल, विजयपुर के कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है। परीक्षा केन्द्रो के संबंध में दावे-आपत्ति तीन दिवस समय सीमा में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर पर उपस्थित होकर प्रस्तुत की जा सकती है। निर्धारित तीन दिवस के उपरांत प्राप्त होने वाले दावे-आपत्तियो पर विचार नही किया जावेगा।

अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणो की जानकारी भेजने के निर्देश

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा श्योपुर जिले के विभिन्न विभागो में पदस्थ कार्यालय प्रमुख/जिला अधिकारियो से अपने विभाग से संबंधित अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणो की जानकारी भेजने के निर्देश जारी किये है।
    डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव द्वारा जारी पत्र में कहा है कि जिले के विभिन्न विभागो से संबंधित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणो संे संबधित आवेदन कलेक्टर श्योपुर को प्रस्तुत किये जा रहे है। जिनकी जानकारी कलेक्टर कार्यालय श्योपुर में उपलब्ध नही होने पर कठिनाई आ रही है। इसलिए कार्यालय प्रमुख/जिला अधिकारी अपने विभाग से संबंधित लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणो की जानकारी तैयार कर तीन दिवस के भीतर कलेक्टर कार्यालय श्योपुर की स्थापना शाखा को भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे

कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन आज

 आत्मा योजना अतंर्गत घटक बी-11 में जिला स्तरीय कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। जिसके अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र बडौदा में कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन 29 अक्टूबर 2020 को किया गया है। 
    परियोजना संचालक आत्मा एवं उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे ने बताया कि आत्मा योजना अंतर्गत कृषक वैज्ञानिक संवाद कृषि विज्ञान केन्द्र बडौदा पर आयोजित करने के लिए 20 स्टॉफ एवं 30 प्रगतिशील कृषको को आमंत्रित किया गया है। उन्होने कार्यक्रम संमन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र बडौदा को मय स्टॉफ के उपस्थित रहकर प्रगतिशील कृषको को नई-नई उन्नत तकनीक की जानकारी अधीनस्थ स्टॉफो के माध्यम से उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

चार ग्राम पंचायतो में नवीन शा. उचित मूल्य दुकान हेतु आवेदन 01 से 10 नवंबर तक

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में दुकान विहीन 04 ग्राम पंचायत बेहड़ावद, लूंड, मेवाडा, नारायणपुरा मे नवीन शासकीयं उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु 01 नवंबर से 10 नवंबर 2020 तक http://rationmitra.nic.in/NewShop/Default.aspx पर सोसायटी, स्वसहायता समूह एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। 
    अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि यह आवेदन मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम, 1960 की धारा 10 की उपधारा (1) के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी एवं महिला स्वसहायता समूत तथा संयुक्त वन प्रबंधन समिति के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा सुनिश्चित की गई है।   
      इसी प्रकार आवेदन पात्र संस्थाऐं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के कार्यालयीन नोटिस बोर्ड पर चस्पा आवेदन पत्र का प्रारूप तथा अन्य संबंधित निर्देश का अवलोकन कर सकती है। आवश्यक दस्तावेजों में संबंधित आवेदक संस्था के पास मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम, 1960 की धारा 10 की उपधारा (1) के अंतर्गत वर्गीकृत सोसायटी का पंजीयन प्रमाणपत्र, विगत वर्ष की ऑडिट, किरायानामा आदि होना चाहिए।
     इसके अतिरिक्त आवेदक संस्था या समूह के पास एक माह की आबंटन सामग्री प्राप्त करने के लिए पर्याप्त राशि/साख-सीमा उपलब्ध होना चाहिए एवं एक माह के आबंटन के समतुल्य सामग्री के भंडारण एवं वितरण के लिए स्थान उपलब्ध होना चाहिए। उचित मूल्य दुकानों के संचालन में महिलाओं की भागीदारी को बढावा देने के लिए किसी ग्रामीण क्षेत्र की, यथासंभव, एक-तिहाई उचित मूल्य दुकानें महिलाओं की संस्थाओं को आबंटित की जाएगी। ऐसी संस्था को महिलाओं की संस्था समझा जाएगा जिसके सभी सदस्य एवं पदाधिकारीगण महिलाएं हो।

मिलावट खोर व अमानक स्तर के खाद्य पदार्थ विक्रय करने वालो पर कार्यवाही, दूध और दूध से बने सामान पर कार्यवाही के आदेश

 आगामी माह में त्यौहार के अवसर पर मिठाईया व दुग्ध से बने खाद्य पदार्थ की मांग अधिक रहेगी। ऐसे में मुनाफाखोरो द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थो में मिलावट कर मुनाफा पाने के प्रयास करेगे। इसलिए जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकारी राजस्व श्योपुर, विजयपुर, कराहल मिलावट खोर व अमानक स्तर के खाद्य पदार्थ विक्रय करने वालो पर कार्यवाही सुनिश्चित करे।
    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि जिले की अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्योपुर, कराहल, विजयपुर अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में ऐसे मिलावट खोर व अमानक स्तर के खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु 03 सदस्यी दल गठित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। ताकि आमजन को मिठाईया, दुध व दुग्ध से बने पदार्थ शुद्ध व मानक स्तर के उपलब्ध हो सके। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कार्यवाही करने के लिए गठित किये गये दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया जावे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी तीनो अनुभाग में एक-एक दिवस में खाद्य पदार्थ के सैंपल लेने हेतु दल के साथ रहेगे। कार्यवाही से कलेक्टर कार्यालय को तत्काल अवगत कराया जावे।

मच्छदानी का उपयोग करने और घरों के आसपास नीम का धुआं करने की सलाह

 वर्तमान मौसम परिवर्तन की स्थितियों में सामान्य रूप से मच्छर जनित बीमारियों से प्रभावित होने की आशंका आमजन के लिए बढ़ जाती है। वर्षा के बाद पानी जगह जगह भरा है जिसमें मलेरिया और डेंगू के मच्छर पनपते है ऐसे पानी भराव वाली स्थानों पर दवाई का छिड़काव व बड़ी जगहों पर गम्बूसिया मछली डाली जा रही है। घरों में ट्यूब-टायर, बर्तनों में पानी भरा नहीं रहने दें। प्रत्येक 2-3 दिन में कूलर का पानी बदलते रहें। घरों में मच्छरदानी का प्रयोग करें। बच्चों को पूरे अस्तीन के कपड़े पहनाये और शाम को घरों के आसपास नीम का धुआं करे।
    बुखार के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर उचित जांच एवं उपचार कराना चाहिए। मलेरिया की जांच कराए रक्त पट्टिका बनाकर खून की जांच कराये। डॉक्टर की सलाह पर ही दवाई गोली ले और इसके साथ ही टाइफाइड से बचने के लिए पेयजल छानकर एवं उबालकर उपयोग करें। फल या सब्जी को पानी से धोकर ही उपयोग करें। खाना खाने से पहले अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं। व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। खाना खाने से पहले अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं। व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें। किचन में भोज्य पदार्थ ढांक कर रखें। पानी पीने के लिए हेंडल वाले मग का उपयोग करें। बासी भोजन का प्रयोग ना करे, ताजा भोजन करें। दरवाजों के हैंडल, टेलीफोन व नल पर होने वाली गंदगी से बचें। नियमित तथा तेज बुखार के साथ उल्टी की शिकायत होने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक से संपर्क करें। सभी सरकारी अस्पतालों में मलेरिया और डेंगू की जांच उपचार की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है।

राजस्व अधिकारियो की बैठक 05 नवंबर को

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में 05 नवंबर 2020 से प्रातः 11.30 बजे से आयोजित की गई है।
    डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि इस बैठक के आयोजन के लिए एजेण्डाजारी कर दिया गया है। साथ ही एजेण्डा के बिन्दुवार जानकारी ए-4 साईज हार्ड/सॉफ्ट प्रति में 03 नवंबर 2020 तक प्रातः 11 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश संबधित विभागीय अधिकारी/राजस्व अधिकारियों को जारी कर दिये गये है।

कोरोना से निजात पाने की जानकारी देने में सहायक बन रहा है वन्या रेडियो "खुशियों की दास्तां"

  आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासन की योजनाओ की जानकारी सहरिया समुदाय तक पहुंचाने के लिए वन्या रेडियो के माध्यम से निरंतर प्रयास किये जा रहे है। जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेसंईपुरा में संचालित वन्या रेडियो के माध्यम से आदिवासी समाज को कोविड-19 संक्रमण की बीमारी से निजात दिलाने के लिए निरंतर समझाइश दी जा रही है। जिसके कारण वन्या रेडियो जानकारी देने में सहायक बन रहा है।   
   जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा में वन्या रेडियो के माध्यम से 40 किलोमीटर की रेंज में बसे आदिवासी बाहुल्य ग्रामो में नोबल कोरोना वायरस सक्रमण कोविड-19 के बचाव की दिशा में निरंतर जानकारी दी जा रही है। साथ ही कोविड से बचावे के उपाय और तरीके आदिवासी समुदाय तक पहुचाये जा रहे है। इसके अलावा आदिवासी वर्ग के लोगों को शासन की जनहितेषी योजनाओं की जानकारी आदिवासी समुदाय की भाषा में प्रदान की जा रही है। इस जानकारी को आदिवासी विकासखण्ड कराहल के सहरिया परिवार प्रतिदिन प्रातः 6.30 बजे से 11.30 तक शाम को 4.30 बजे से 9.30 बजे तक प्राप्त कर रहे है। वन्या रेडियो की फ्रिक्वेन्सी 90.8 मेगा हटर्स एफएम है। इसे शिवपुरी जिले के पोहरी एवं श्योपुर जिले की कराहल तहसील के लगभगत 40 ग्रामों में सुनने की सुविधा दी जा रही है।
   कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों से वन्या रेडियों के माध्यम से कोविड-19 के बचाव के तरीको का प्रसारण आदिवासी बाहुल्य कराहल के 40 किलोमीटर की परधि में आने वाले परिवारो को देने की पहल की जा रही है। साथ ही कृषि दर्शन, बात पते की, डाक्टर से स्वास्थ्य परिचर्चा, जनजागरूकता हमारी विरासत, हमारी सम्पदा, ़क्षेत्रीय लोक गीत, बाल सभा एवं आजाद हिन्द कार्यक्रम के भी प्रसारण सहरिया समुदाय तक पहुंचाये जावे। साथ ही सहरिया समुदाय को जागरूक करने की दिशा में सामाजिक रीति-रिवाज, नशामुक्ति की भी जानकारी भी उपलब्ध कराई जावे। इस दिशा में आदिवासी विकासखण्ड कराहल के बीईओ एसपी भार्गव ने वन्या रेडियो के माध्यम से सहरिया जनसमुदाय के लिए सकारात्मक बदलाव की दिशा में वन्या रेडियो से जानकारी उपलब्ध कराने के प्रयास जारी है।
   जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल क्षेत्र के ग्राम बाघ चकराना निवासी कान्या आदिवासी, सेंसईपुरा के चतुरी आदिवासी, मोरावन के रघुवीर आदिवासी, रानीपुरा के मुकेश आदिवासी ने बताया कि नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव की जानकारी वन्या रेडियो के माध्यम से प्राप्त हो रही है। साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी लेने मे हम सहायक बन रहे है। यह वन्या रेडियो सहरिया परिवारो के लिए मददगार साबित हो रहा है।