ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

निर्मित स्टॉप डैम में कई शटर/गेट लगाने के संबंध में दिशा-निर्देश

 अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत निर्मित स्टॉप डैम में कई शटर/गेट लगाने के दिशा-निर्देश प्रदेश के कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत को जारी किये है।

    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा इन दिशा-निर्देशो का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल को जिले के नदी, नालो में वर्षा जल के उपलब्ध प्रवाह को रोकने के लिए निर्मित स्टॉप डैम कडी, शटर/गेट लगवाने के दिशा-निर्देश दिये है। इसके फलस्वरूप न केवल सतही जल के रूप में पानी का संग्रहण किया जा सकता है। अपितु उपयुक्त भूगर्भीय स्तरो की उपलब्धता होने पर भू-जल संवर्धन के कारण कुए एवं भू-जल स्तर में बढोत्तरी हो सकती है। इसलिए ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओ महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना इत्यादि अतंर्गत निर्मित स्टॉप डैम में कडी, शटर/गेट लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें