ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

गुरुवार, 30 सितंबर 2021

पुलिस अधीक्षक ने राजस्व अधिकारियों को किया संबोधित

 कलेक्टर शिवम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित राजस्व अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में  पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया शामिल हुए। उन्होने राजस्व अधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आन्दोलन के दौरान पुलिस को राजस्व अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला था। राजस्व अधिकारी बांड ओवर के केसो में गति लावे। साथ ही समय सीमा में बांड ओवर के प्रकरणों का निराकरण करें।

   एसपी श्री सुजानिया ने कहा कि बडौदा और श्योपुर में अच्छा कार्य चल रहा है। विजयपुर क्षेत्र में एसडीएम इस दिशा में कार्यो को प्रभावी बनाने की पहल करें। एसपी ने कहा कि आने वाले समय में लडाई-झगडे से संबंधित दोनो पक्षो के केस सामने आयेगे। जिनमें बांड ओवर की कार्यवाही समय सीमा में होनी चाहिए। उन्होने कहा कि लाइन आडर में राजस्व अधिकारियों की महती भूमिका रहती है। इसलिए राजस्व अधिकारी 188 वाली कार्यवाही को भी समय पर अंजाम दें। उन्होने कहा कि वन विभाग के इशु अगर सामने आते है, उसकी सूचना राजस्व अधिकारी पुलिस को भी दे। जिससे सूचना के अनुसार स्थिति को हैंडिल करने में आसानी होगी।
   बैठक में अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्योपुर श्री लोकेश सरल, कराहल श्री विजेन्द्र सिंह यादव, विजयपुर श्री नीरज शर्मा, तहसीलदार श्योपुर श्री संजय जैन, बडौदा श्रीमती अमिता सिंह तोमर, कराहल श्रीमती मनीषा कौल, वीरपुर श्री राजेन्द्र पवार, विजयपुर श्री आरएस वर्मा, कलेक्टर कार्यालय के ओएस श्री दीलीप बंसल, नायब तहसीलदार, आरआई और कलेक्टर कार्यालय की संबंधित शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें