ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

मिलावट खोर व अमानक स्तर के खाद्य पदार्थ विक्रय करने वालो पर कार्यवाही, दूध और दूध से बने सामान पर कार्यवाही के आदेश

 आगामी माह में त्यौहार के अवसर पर मिठाईया व दुग्ध से बने खाद्य पदार्थ की मांग अधिक रहेगी। ऐसे में मुनाफाखोरो द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थो में मिलावट कर मुनाफा पाने के प्रयास करेगे। इसलिए जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकारी राजस्व श्योपुर, विजयपुर, कराहल मिलावट खोर व अमानक स्तर के खाद्य पदार्थ विक्रय करने वालो पर कार्यवाही सुनिश्चित करे।
    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि जिले की अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्योपुर, कराहल, विजयपुर अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में ऐसे मिलावट खोर व अमानक स्तर के खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु 03 सदस्यी दल गठित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। ताकि आमजन को मिठाईया, दुध व दुग्ध से बने पदार्थ शुद्ध व मानक स्तर के उपलब्ध हो सके। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कार्यवाही करने के लिए गठित किये गये दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया जावे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी तीनो अनुभाग में एक-एक दिवस में खाद्य पदार्थ के सैंपल लेने हेतु दल के साथ रहेगे। कार्यवाही से कलेक्टर कार्यालय को तत्काल अवगत कराया जावे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें