ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

उप चुनाव मुरैना में जाने वाली में बसों के लिये पेट्रोल / डीजल पर्ची व्यवस्था हेतु कु लवली गोयल और गौरव कदम कर्मचारी नियुक्त

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला श्योपुर से विधानसभा उप चुनाव 2020 हेतु मुरैना जाने वाली अधिग्रहित बसो में पॉलिटेक्नि कॉलेज मुरैना तक पहुचाने के लिए पीओएस श्योपुर जिले के पेट्रोल पम्पो से प्रदाय किये जाने हेतु कर्मचारी नियुक्त किये गये है।

    प्रभारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव 2020 मुरैना के लिए लगाई गई अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी के अंतर्गत 01 नवंबर 2020 को कार्यालय कलेक्टर जिला श्योपुर से रवाना होने वाली बसो को डीजल प्रदान करने के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्योपुर कु.  लवली गोयल एवं तहसील कार्यालय विजयपुर से रवाना होने वाली बसो में डीजल प्रदाय करने के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विजयपुर श्री गौरव कदम की ड्यूटी लगाई गई है। यह दोनो कर्मचारी तहसीदार श्योपुर एवं विजयपुर के पर्यवेक्षण में कार्य संपादित करेगे एवं किस वाहन में कितना डीजल डाला गया है। इसकी सूची वाहन नबंर सहित तैयार करेगे एवं तीन दिवस में संबंधित पेट्रोल पम्पो सें देयक, डीजल पर्ची सहित भुगतान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मुरैना को भेजना सुनिश्चित करेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें