
शपथ के अवसर पर एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, एसीईओ जिला पंचायत श्री महेन्द्र जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री संकल्प गोलिया, आरईएस श्री पीएस इटोरिया, पीआईयू श्री विपिन सोनकर, जिला आबकारी अधिकारी श्री राकेश शर्मा, सहायक आयुक्त आजाक श्री एमपी पिपरैया, तहसीलदार बडौदा श्री भरत नायक, एसएलआर श्री नाथूराम सखवार, सहायक संचाकल मछली पालन श्री बीपी झसिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिले की जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल, विजयपुर नगरीय निकाय श्योपुर, बडौदा, विजयपुर पर भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें