ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Sheopur Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Sheopur Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार


श्योपुर नगरीय क्षेत्र में तीसरे दिन वार्ड क्र. 02 में चलाया सफाई अभियान

Posted: 07 Jan 2021 04:48 PM PST

कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्योपुर नगरीय क्षेत्र में तीसरे दिन वार्ड क्र. 02 में गलियों मोहल्लो एवं बस्तियों में विशेष सफाई अभियान आज संचालित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत कलेक्टर, जनप्रतिनिधि एवं नागरिको की सफाई। साथ ही फावडा चलाकर नालियो में भरे हुए कचरे को निकालकर सफाई व्यवस्था कायम रखने के प्रयास किये। तीसरे दिन चलाये गये विशेष सफाई अभियान की कडी में 08 जनवरी 2021 को प्रातः 08 बजे से श्योपुर शहर के वार्ड क्र. 04 में स्वच्छता की दिशा में साफ-सफाई व्यवस्था को सभी के सहयोग से संचालित किया जावेगा।
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधि एवं नागरिको से चर्चा करते हुए कहा कि श्योपुर शहर के मोहल्ला एवं गलियों में साफ-सफाई अभियान के दौरान हमें अपने आस-पास सफाई रखना चाहिए। जिससे हमारा वातावरण स्वच्छ रहता है। साथ ही बीमारियो से निजात मिलती है। उन्होने सफाई के दौरान ऐसे घरो के नागरिक जिनके द्वारा नाली बंद कर पानी की निकासी को रोका गया है। वे नाली को खोलकर पानी को आगे बढाने में सहायक बनें। इस कार्य को करने में बीमारियों से भी निजात मिलेगी।
    कलेक्टर ने विशेष सफाई अभियान के दौरान वार्ड क्र. 02 की हरिजन बस्ती के नागरिको के अनुरोध पर हनुमान मंदिर के पास एक सामुदायिक भवन के लिए जमीन पजेशन देने के लिए राजस्व एवं नगरपालिका के अधिकारियों से कहा कि वे सामुदायिक भवन के लिए पजेशन दे दें।  इसी प्रकार कलेक्टर ने वार्ड क्र. 02 की सुक्का गली में कचरा वाहन ना जाने के कारण इक्कठा हुई गंदगी के मलवो को हाथ सफाईट्राली से उठवाने के निर्देश नगरपालिका के अमले को दिये। साथ ही उन्होने सुक्का गली में रहने वाले नागरिको से व्यवर्थ में पेयजल ना बहाये इसके लिए समझाइश दी।
     इसी प्रकार वार्ड क्र. 02 के नागरिको के अनुरोध पर क्षार बाग मोहल्ला में सफाई करने के निर्देश नगरपालिका के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वार्ड क्र. 02 के नागरिको को समझादश दी कि वे अपने आस-पास कचरा इक्कठा ना करें। घरो में होने वाले कचरें को कचरेदान में ही डाले। इससे हमारा वार्ड और शहर दोनो स्वच्छ बनेगे। उन्होने वार्ड क्र. 02 में स्थित क्लीनिक के संचालक डॉ जगदीश को समझाइश दी कि वे गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबीन में डालें। 
    विशेष सफाई अभियान में पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, गांधी आश्रम के संचालक श्री जयसिंह जादौन, पार्टी पदाधिकारी श्री बिहारी सिंह सोलकी, श्री सिराज दाउदी, मो. चीनी कुरैर्शी, श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती सरोज तोमर, श्रीमती मंजेश साहू, श्रीमती कल्पना राठौर, श्रीमती सुधा तोमर, श्रीमती राधा हरदैनिया, कु. अंजली दुबे, श्री महेश राठौर, श्री राजकुमार राठौर, श्री महेन्द्र आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह, नगरपालिका की सीएमओ सुश्री मिनी अग्रवाल, हेल्थ आफीसर श्री सत्यभानू जाटव, पार्षदगण, पत्रकार, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी, पार्टी पदाधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिको ने हिस्सा लिया। 

बर्ड फ्लू रोग नियंत्रण एवं शमन के संबंध में बैठक आज

Posted: 07 Jan 2021 04:46 PM PST

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू रोग नियंत्रण एवं शमन के संबंध में बैठक 08 जनवरी 2021 को 12.30 बजे कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई है।

    बैठक में वन मंडल अधिकारी सामान्य, वन मंडलाधिकारी कूनो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तहसीलदार श्योपुर, कराहल, विजयपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्योपुर, बडौदा, विजयपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल, विजयपुर, लोक निर्माण विभाग एवं पोल्ट्री फार्म संचालको को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। 

जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अभियान चलायें - कलेक्टर

Posted: 07 Jan 2021 04:45 PM PST

कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र संगठन की जिला सलाहकार समन्वय समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक एवं युवा मंडल विकासखंड स्तर पर जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान चलावे। जिससे स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावी बनाया जा सकें। श्योपुर नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में भी नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेक एवं युवा मंडल सहभागिता करें।
इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से जिला रेडक्रास सचिव श्री ओमप्रकाश शर्मा, जिला स्काउट गाइड के जिला संगठन श्री ओपी सिकरवार, जिला उद्योग विभाग के श्री एसआर चौबे, जिला एनएसएस के जिला संगठक डॉ. ओपी शर्मा, डीपीएम आजीविका मिशन श्री सोहनकृष्ण मुदगल, नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल श्री दिलिप सुमन, एनवायवी श्री गिर्राज किशोर शर्मा, श्री रवि समाधिया, श्री लक्ष्मीकांता वर्मा, श्री शिवकुमार दौहरे आदि थे।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने नेहरू युवा केन्द्र के कोर प्रोग्रामों की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किये। जिसमें जिला स्तरीय खेल कार्यक्रम, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जल शक्ति मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को जनभागीदारी से पूर्ण करायें। कलेक्टर ने 8 जनवरी से स्वच्छता कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देश दिए वहीं जल संरक्षण पर कार्यक्रम हेतु जिला उद्योग केंद्र एवं एनआरएलएम के साथ संयुक्त रुप से ग्रामीण युवाओं को अभियान में सहभागी बनाते हुए हेडपंप एवं सोख्ता गड्ढा करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिला स्तरीय खेल कार्यक्रमों में आयोजन हेतु खेल विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र संयुक्त रूप से कार्यक्रम तय करें तथा कोविड-19 टीकाकरण 14 जनवरी से शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक भी अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने विकासखंड श्योपुर करहल एवं विजयपुर में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक बिनोद चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा/युवती मंडल द्वारा किये गये जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के ब्लाक अनुदान से वित्त पोषित किये जाने वाले कोर कार्यक्रमों के 12 बिन्दू हैं जिन पर युवाओं द्वारा जागरूकता, शिक्षा, क्षमता निर्माण, नेतृत्व विकास, व्यक्तित्व और कोशल विकास के लिए अवसर प्रदान करना साथ ही राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान करना है। 

जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अभियान चलायें - कलेक्टर

Posted: 07 Jan 2021 03:01 PM PST

( फोटो  डाउनलोडेबल नहींं है , जनसंंपर्क विभाग की जिला वेबसाइट पर गलत फार्मेट उपलब्ध ) कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र संगठन की जिला सलाहकार समन्वय समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक एवं युवा मंडल विकासखंड स्तर पर जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान चलावे। जिससे स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावी बनाया जा सकें। श्योपुर नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में भी नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेक एवं युवा मंडल सहभागिता करें।

इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से जिला रेडक्रास सचिव श्री ओमप्रकाश शर्मा, जिला स्काउट गाइड के जिला संगठन श्री ओपी सिकरवार, जिला उद्योग विभाग के श्री एसआर चौबे, जिला एनएसएस के जिला संगठक डॉ. ओपी शर्मा, डीपीएम आजीविका मिशन श्री सोहनकृष्ण मुदगल, नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल श्री दिलिप सुमन, एनवायवी श्री गिर्राज किशोर शर्मा, श्री रवि समाधिया, श्री लक्ष्मीकांता वर्मा, श्री शिवकुमार दौहरे आदि थे।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने नेहरू युवा केन्द्र के कोर प्रोग्रामों की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किये। जिसमें जिला स्तरीय खेल कार्यक्रम, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जल शक्ति मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को जनभागीदारी से पूर्ण करायें। कलेक्टर ने 8 जनवरी से स्वच्छता कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देश दिए वहीं जल संरक्षण पर कार्यक्रम हेतु जिला उद्योग केंद्र एवं एनआरएलएम के साथ संयुक्त रुप से ग्रामीण युवाओं को अभियान में सहभागी बनाते हुए हेडपंप एवं सोख्ता गड्ढा करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिला स्तरीय खेल कार्यक्रमों में आयोजन हेतु खेल विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र संयुक्त रूप से कार्यक्रम तय करें तथा कोविड-19 टीकाकरण 14 जनवरी से शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक भी अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने विकासखंड श्योपुर करहल एवं विजयपुर में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक बिनोद चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा/युवती मंडल द्वारा किये गये जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के ब्लाक अनुदान से वित्त पोषित किये जाने वाले कोर कार्यक्रमों के 12 बिन्दू हैं जिन पर युवाओं द्वारा जागरूकता, शिक्षा, क्षमता निर्माण, नेतृत्व विकास, व्यक्तित्व और कोशल विकास के लिए अवसर प्रदान करना साथ ही राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान करना है।

जिले में तैयार 41 किचन शेड का मुख्यमंत्री द्वारा किया गया लोकार्पण

Posted: 07 Jan 2021 02:56 PM PST

( फोटो डाउनलोडेबल नहीं है , जनसंपर्क विभाग की जिला की वेबसाइट पर गलत फार्मेट में उपलब्ध कराया गया है )  श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज मिंटो हॉल भोपाल से ग्रामीण विकास विभाग की मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत कोरोना काल में प्रदेश में बनाए गए 2 हजार 500 किचन शेड एवं 7 हजार 100 किचन गार्डन (पोषण वाटिका) का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।
   इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में श्योपुर जिले के 41 किचिन शेड़ जनपद पंचायत श्योपुर के 29 एवं जनपद कराहल के 12 किचिन शेड़ शामिल है। जिले की 91 शालाओं में माँ की बगिया जनपद पंचायत की 39 जनपद पंचायत कराहल की 09 जनपद पंचायत विजयपुर की 43 का लोकार्पण किया गया। मों की बगिया हेतु शाला प्रबंधन समितियो को राशि 5000 / प्रदाय किये गये थे। उक्त कार्यक्रम में जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश शुक्ल जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री पी.एस राजपूत एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 

योजनाओं के प्रदाय में विलंब किया तो होगी कार्रवाई

Posted: 07 Jan 2021 02:53 PM PST

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सुशासन के लिए जनता को शासकीय योजनाओं का समय पर लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। यदि उन्हें इनका लाभ मिलने में विलंब होता है तो विलंब के लिए जिम्मेदार शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों को ऑनलाइन राशि समय पर अंतरित किए जाना सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सी.एम. हेल्पलाइन 181 के अंतर्गत मोबाइल के माध्यम से स्थानीय निवासी एवं जाति प्रमाण-पत्र एक ही दिन में दिए जाने की सुविधा प्रदान करने वाला म.प्र. देश का पहला राज्य है। सी.एम. हैल्पलाइन में नागरिक अब अपनी शिकायतें व्हॉटसएप नंबर 7552555582 पर भी दर्ज करवा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी भी उपस्थित थे।

सी.एम.ओ. और लिपिक को निलंबित करें


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिवपुरी जिले के एक प्रकरण में शासकीय योजना की किश्त देने में हितग्राही (श्री दामोदर प्रसाद) को विलंब किए जाने की शिकायत पर तत्कालीन सी.एम.ओ. और लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करें


मुख्यमंत्री श्री चौहान को मंडला जिले के आवेदक श्री देवेन्द्र ने बताया कि उसकी बहन 2018 से लापता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तुरंत उसे ढूंढने की कार्रवाई करने तथा दोषी  पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए।

फसल बीमा की राशि सभी किसानों को मिले


मुख्यमंत्री श्री चौहान को शाजापुर जिले के आवेदक श्री मनोज राजपूत ने बताया कि उसे फसल बीमा की राशि नहीं मिली है। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि फसल बीमा योजना का लाभ हर प्रभावित किसान को दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली, प्राचार्य को निलंबित करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान को दतिया की कुमारी श्रद्धा पिता राधेश्याम ने बताया कि उसे "गांव की बेटी योजना" के अंतर्गत प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य के निलंबन की कार्रवाई करें।

पट्टा देने के लिए प्रशासन को बधाई


बड़वानी जिले के आवेदक श्री बद्री ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि जिला प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे जमीन का पट्टा दिलवाया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवेदक की समस्या समझने तथा त्वरित कार्रवाई कर उसे पट्टा देने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।

सहायता में न हो विलंब


मुख्यमंत्री श्री चौहान को रायसेन जिले के जय सिंह बंजारा ने बताया कि बेटे की मृत्यु के उपरांत उन्हें सहायता मिलने में बहुत विलंब हुआ। अब उन्हें सहायता मिल गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्य में विलंब के लिए संबंधित पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए।

समय पर मिले जमीन का मुआवजा


मुख्यमंत्री श्री चौहान को रीवा जिले के किसान श्री भगवत सिंह ने बताया कि उन्हें बाणसागर परियोजना में भूमि अधिग्रहण का मुआवजा मिलने में देरी हुई है। कलेक्टर ने बताया कि लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण करते हुए 194 किसानों को मुआवजा दिला दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विलंब के संबंध में संबंधित एस.डी.एम. से कारण पूछे जाने के निर्देश दिए।

पूरी राशि एक साथ दी जाए


इंदौर जिले में बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा द्वारा स्ट्रीट वेण्डर योजना के अंतर्गत 10 हजार के स्थान पर 05-05 हजार रूपए दिए जाने की शिकायत पर संबंधित बैंक मैनेजर ने बताया कि दस्तावेजों के पूरे न होने के कारण दो किश्तों में राशि दी जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत पूरी राशि 10 हजार रूपए एक साथ प्रदाय की जाए।

उच्च प्रदर्शन वाले जिलों की सराहना की


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सी.एम. हेल्पलाइन में समस्याओं के निराकरण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले सिवनी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, छतरपुर, देवास, बुरहानपुर, होशंगाबाद, डिण्डौरी, झाबुआ तथा रतलाम की सराहना करते हुए कलेक्टर्स को बधाई दी। वहीं खराब प्रदर्शन वाले जिलों रायसेन, मुरैना, भिण्ड, इंदौर, शिवपुरी, शाजापुर, खरगौन, बड़वानी, धार तथा आगर-मालवा को कार्य सुधारने के निर्देश दिए गए।

शिकायतों के निवारण में अव्वल अधिकारियों को बधाई दी


मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में प्रदेश में अव्वल आने वाले पाँच अधिकारियों श्री जितेन्द्र सिंह रघुवंशी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इंदौर, श्री एन.के. सोनार सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नीमच, श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण सीहोर, श्री अमरजीत कुमार कनिष्ठ अभियंता ऊर्जा विभाग मंडला तथा श्री संजय कुलश्रेष्ठ नगरीय विकास एवं आवास विभाग उज्जैन को बधाई दी।

एनआईसी श्योपुर में उपस्थित अधिकारी


कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय,डीएफओ श्री सुधांशु यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ला, उप संचालक कृषि श्री पी गुजरे सहित अन्य विभागीय अधिकारी वीसी में उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें