Gwalior Times Live Sheopur Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार |
- श्योपुर नगरीय क्षेत्र में तीसरे दिन वार्ड क्र. 02 में चलाया सफाई अभियान
- बर्ड फ्लू रोग नियंत्रण एवं शमन के संबंध में बैठक आज
- जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अभियान चलायें - कलेक्टर
- जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अभियान चलायें - कलेक्टर
- जिले में तैयार 41 किचन शेड का मुख्यमंत्री द्वारा किया गया लोकार्पण
- योजनाओं के प्रदाय में विलंब किया तो होगी कार्रवाई
श्योपुर नगरीय क्षेत्र में तीसरे दिन वार्ड क्र. 02 में चलाया सफाई अभियान Posted: 07 Jan 2021 04:48 PM PST
|
बर्ड फ्लू रोग नियंत्रण एवं शमन के संबंध में बैठक आज Posted: 07 Jan 2021 04:46 PM PST कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू रोग नियंत्रण एवं शमन के संबंध में बैठक 08 जनवरी 2021 को 12.30 बजे कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में वन मंडल अधिकारी सामान्य, वन मंडलाधिकारी कूनो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तहसीलदार श्योपुर, कराहल, विजयपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्योपुर, बडौदा, विजयपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल, विजयपुर, लोक निर्माण विभाग एवं पोल्ट्री फार्म संचालको को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। |
जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अभियान चलायें - कलेक्टर Posted: 07 Jan 2021 04:45 PM PST
|
जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अभियान चलायें - कलेक्टर Posted: 07 Jan 2021 03:01 PM PST ![]() कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने नेहरू युवा केन्द्र के कोर प्रोग्रामों की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किये। जिसमें जिला स्तरीय खेल कार्यक्रम, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जल शक्ति मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को जनभागीदारी से पूर्ण करायें। कलेक्टर ने 8 जनवरी से स्वच्छता कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देश दिए वहीं जल संरक्षण पर कार्यक्रम हेतु जिला उद्योग केंद्र एवं एनआरएलएम के साथ संयुक्त रुप से ग्रामीण युवाओं को अभियान में सहभागी बनाते हुए हेडपंप एवं सोख्ता गड्ढा करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिला स्तरीय खेल कार्यक्रमों में आयोजन हेतु खेल विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र संयुक्त रूप से कार्यक्रम तय करें तथा कोविड-19 टीकाकरण 14 जनवरी से शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक भी अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने विकासखंड श्योपुर करहल एवं विजयपुर में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक बिनोद चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा/युवती मंडल द्वारा किये गये जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के ब्लाक अनुदान से वित्त पोषित किये जाने वाले कोर कार्यक्रमों के 12 बिन्दू हैं जिन पर युवाओं द्वारा जागरूकता, शिक्षा, क्षमता निर्माण, नेतृत्व विकास, व्यक्तित्व और कोशल विकास के लिए अवसर प्रदान करना साथ ही राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान करना है। |
जिले में तैयार 41 किचन शेड का मुख्यमंत्री द्वारा किया गया लोकार्पण Posted: 07 Jan 2021 02:56 PM PST ![]() इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में श्योपुर जिले के 41 किचिन शेड़ जनपद पंचायत श्योपुर के 29 एवं जनपद कराहल के 12 किचिन शेड़ शामिल है। जिले की 91 शालाओं में माँ की बगिया जनपद पंचायत की 39 जनपद पंचायत कराहल की 09 जनपद पंचायत विजयपुर की 43 का लोकार्पण किया गया। मों की बगिया हेतु शाला प्रबंधन समितियो को राशि 5000 / प्रदाय किये गये थे। उक्त कार्यक्रम में जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश शुक्ल जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री पी.एस राजपूत एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। |
योजनाओं के प्रदाय में विलंब किया तो होगी कार्रवाई Posted: 07 Jan 2021 02:53 PM PST
सी.एम.ओ. और लिपिक को निलंबित करें
दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करें
फसल बीमा की राशि सभी किसानों को मिले
छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली, प्राचार्य को निलंबित करें मुख्यमंत्री श्री चौहान को दतिया की कुमारी श्रद्धा पिता राधेश्याम ने बताया कि उसे "गांव की बेटी योजना" के अंतर्गत प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य के निलंबन की कार्रवाई करें। पट्टा देने के लिए प्रशासन को बधाई
सहायता में न हो विलंब
समय पर मिले जमीन का मुआवजा
पूरी राशि एक साथ दी जाए
उच्च प्रदर्शन वाले जिलों की सराहना की
शिकायतों के निवारण में अव्वल अधिकारियों को बधाई दी
एनआईसी श्योपुर में उपस्थित अधिकारी
|
You are subscribed to email updates from Gwalior Times Live Sheopur ग्वालियर टाइम्स लाइव http://www.gwaliortimeslive.com . To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें