Gwalior Times Live Sheopur Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार |
- श्योपुर नगरीय क्षेत्र में तीसरे दिन वार्ड क्र. 02 में चलाया सफाई अभियान
- बर्ड फ्लू रोग नियंत्रण एवं शमन के संबंध में बैठक आज
- जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अभियान चलायें - कलेक्टर
- जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अभियान चलायें - कलेक्टर
- जिले में तैयार 41 किचन शेड का मुख्यमंत्री द्वारा किया गया लोकार्पण
- योजनाओं के प्रदाय में विलंब किया तो होगी कार्रवाई
श्योपुर नगरीय क्षेत्र में तीसरे दिन वार्ड क्र. 02 में चलाया सफाई अभियान Posted: 07 Jan 2021 04:48 PM PST कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्योपुर नगरीय क्षेत्र में तीसरे दिन वार्ड क्र. 02 में गलियों मोहल्लो एवं बस्तियों में विशेष सफाई अभियान आज संचालित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत कलेक्टर, जनप्रतिनिधि एवं नागरिको की सफाई। साथ ही फावडा चलाकर नालियो में भरे हुए कचरे को निकालकर सफाई व्यवस्था कायम रखने के प्रयास किये। तीसरे दिन चलाये गये विशेष सफाई अभियान की कडी में 08 जनवरी 2021 को प्रातः 08 बजे से श्योपुर शहर के वार्ड क्र. 04 में स्वच्छता की दिशा में साफ-सफाई व्यवस्था को सभी के सहयोग से संचालित किया जावेगा। |
बर्ड फ्लू रोग नियंत्रण एवं शमन के संबंध में बैठक आज Posted: 07 Jan 2021 04:46 PM PST कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू रोग नियंत्रण एवं शमन के संबंध में बैठक 08 जनवरी 2021 को 12.30 बजे कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में वन मंडल अधिकारी सामान्य, वन मंडलाधिकारी कूनो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तहसीलदार श्योपुर, कराहल, विजयपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्योपुर, बडौदा, विजयपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल, विजयपुर, लोक निर्माण विभाग एवं पोल्ट्री फार्म संचालको को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। |
जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अभियान चलायें - कलेक्टर Posted: 07 Jan 2021 04:45 PM PST कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र संगठन की जिला सलाहकार समन्वय समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक एवं युवा मंडल विकासखंड स्तर पर जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान चलावे। जिससे स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावी बनाया जा सकें। श्योपुर नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में भी नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेक एवं युवा मंडल सहभागिता करें। |
जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अभियान चलायें - कलेक्टर Posted: 07 Jan 2021 03:01 PM PST ( फोटो डाउनलोडेबल नहींं है , जनसंंपर्क विभाग की जिला वेबसाइट पर गलत फार्मेट उपलब्ध ) कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र संगठन की जिला सलाहकार समन्वय समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक एवं युवा मंडल विकासखंड स्तर पर जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान चलावे। जिससे स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावी बनाया जा सकें। श्योपुर नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में भी नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेक एवं युवा मंडल सहभागिता करें।इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से जिला रेडक्रास सचिव श्री ओमप्रकाश शर्मा, जिला स्काउट गाइड के जिला संगठन श्री ओपी सिकरवार, जिला उद्योग विभाग के श्री एसआर चौबे, जिला एनएसएस के जिला संगठक डॉ. ओपी शर्मा, डीपीएम आजीविका मिशन श्री सोहनकृष्ण मुदगल, नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल श्री दिलिप सुमन, एनवायवी श्री गिर्राज किशोर शर्मा, श्री रवि समाधिया, श्री लक्ष्मीकांता वर्मा, श्री शिवकुमार दौहरे आदि थे। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने नेहरू युवा केन्द्र के कोर प्रोग्रामों की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किये। जिसमें जिला स्तरीय खेल कार्यक्रम, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जल शक्ति मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को जनभागीदारी से पूर्ण करायें। कलेक्टर ने 8 जनवरी से स्वच्छता कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देश दिए वहीं जल संरक्षण पर कार्यक्रम हेतु जिला उद्योग केंद्र एवं एनआरएलएम के साथ संयुक्त रुप से ग्रामीण युवाओं को अभियान में सहभागी बनाते हुए हेडपंप एवं सोख्ता गड्ढा करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिला स्तरीय खेल कार्यक्रमों में आयोजन हेतु खेल विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र संयुक्त रूप से कार्यक्रम तय करें तथा कोविड-19 टीकाकरण 14 जनवरी से शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक भी अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने विकासखंड श्योपुर करहल एवं विजयपुर में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक बिनोद चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा/युवती मंडल द्वारा किये गये जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के ब्लाक अनुदान से वित्त पोषित किये जाने वाले कोर कार्यक्रमों के 12 बिन्दू हैं जिन पर युवाओं द्वारा जागरूकता, शिक्षा, क्षमता निर्माण, नेतृत्व विकास, व्यक्तित्व और कोशल विकास के लिए अवसर प्रदान करना साथ ही राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान करना है। |
जिले में तैयार 41 किचन शेड का मुख्यमंत्री द्वारा किया गया लोकार्पण Posted: 07 Jan 2021 02:56 PM PST ( फोटो डाउनलोडेबल नहीं है , जनसंपर्क विभाग की जिला की वेबसाइट पर गलत फार्मेट में उपलब्ध कराया गया है ) श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज मिंटो हॉल भोपाल से ग्रामीण विकास विभाग की मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत कोरोना काल में प्रदेश में बनाए गए 2 हजार 500 किचन शेड एवं 7 हजार 100 किचन गार्डन (पोषण वाटिका) का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में श्योपुर जिले के 41 किचिन शेड़ जनपद पंचायत श्योपुर के 29 एवं जनपद कराहल के 12 किचिन शेड़ शामिल है। जिले की 91 शालाओं में माँ की बगिया जनपद पंचायत की 39 जनपद पंचायत कराहल की 09 जनपद पंचायत विजयपुर की 43 का लोकार्पण किया गया। मों की बगिया हेतु शाला प्रबंधन समितियो को राशि 5000 / प्रदाय किये गये थे। उक्त कार्यक्रम में जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश शुक्ल जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री पी.एस राजपूत एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। |
योजनाओं के प्रदाय में विलंब किया तो होगी कार्रवाई Posted: 07 Jan 2021 02:53 PM PST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सुशासन के लिए जनता को शासकीय योजनाओं का समय पर लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। यदि उन्हें इनका लाभ मिलने में विलंब होता है तो विलंब के लिए जिम्मेदार शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों को ऑनलाइन राशि समय पर अंतरित किए जाना सुनिश्चित किया जाए। सी.एम.ओ. और लिपिक को निलंबित करें
दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करें
फसल बीमा की राशि सभी किसानों को मिले
छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली, प्राचार्य को निलंबित करें मुख्यमंत्री श्री चौहान को दतिया की कुमारी श्रद्धा पिता राधेश्याम ने बताया कि उसे "गांव की बेटी योजना" के अंतर्गत प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य के निलंबन की कार्रवाई करें। पट्टा देने के लिए प्रशासन को बधाई
सहायता में न हो विलंब
समय पर मिले जमीन का मुआवजा
पूरी राशि एक साथ दी जाए
उच्च प्रदर्शन वाले जिलों की सराहना की
शिकायतों के निवारण में अव्वल अधिकारियों को बधाई दी
एनआईसी श्योपुर में उपस्थित अधिकारी
|
You are subscribed to email updates from Gwalior Times Live Sheopur ग्वालियर टाइम्स लाइव http://www.gwaliortimeslive.com . To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें