ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Sheopur Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Sheopur Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार


जिला जेल में मानसिक स्वास्थ्य सेमीनार आयोजित

Posted: 06 Jan 2021 01:07 PM PST

जिला जेल श्योपुर में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर सेमीनार आज आयोजित किया गया। सेमीनार में मानसिक बीमारियों की समस्या एवं उनके निदान से संबंधित चर्चा की गई। मानसिक स्वास्थ्य सेमीनार में मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णु गर्ग, वरिष्ठ जेलर श्री व्हीएस मौर्य उपस्थित थे। साथ ही समस्त जेल स्टॉफ के 26 लोग उपस्थित रहें। 

श्योपुर नगरीय क्षेत्र में दूसरे दिन किला परिसर में चलाया सफाई अभियान

Posted: 06 Jan 2021 01:04 PM PST

कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्योपुर नगरीय क्षेत्र में दूसरे दिन किला परिसर की गलियों एवं मोहल्लो में विशेष सफाई अभियान आज संचालित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों एवं नागरिको के साथ झाडू लगाई। साथ ही फावडा चलाकर नालियो में भरे हुए कचरे को निकालकर सफाई व्यवस्था कायम रखने के प्रयास किये। दूसरे दिन चलाये गये विशेष सफाई अभियान की कडी में 07 जनवरी 2021 को प्रातः 08 बजे से श्योपुर शहर के वार्ड क्र. 02 में स्वच्छता की दिशा में साफ-सफाई व्यवस्था को सभी के सहयोग से संचालित किया जावेगा।
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधि एवं नागरिको से चर्चा करते हुए कहा कि श्योपुर शहर के किला परिसर के मोहल्ला एवं गलियों में साफ-सफाई अभियान के दौरान मंदिर, मस्जिद मे परिसर में जो जगह खाली है। उसके पौधारोपण कराने की व्यवस्था विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होने सफाई के दौरान ऐसे घरो के नागरिक जिनके द्वारा नाली बंद कर पानी की निकासी को रोका गया है। वे नाली को खोलकर पानी को आगे बढाने में सहायक बनें। इस कार्य को करने में बीमारियों से भी निजात मिलेगी।
    कलेक्टर ने मेधना स्कूल के समीप बगीची स्थित सडक की सफाई के दौरान नागरिको द्वारा नाली ब्लॉक की गई है। उसे खुलवाने की समझाइश दी। उन्होने नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सार्वजनिक सडक पर नाली ब्लॉक करने वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी किये जावे। उन्होने कहा कि मस्जिद के पीछे जो झाडी खडी है। उनकी साफ-सफाई नगरपालिका के अमले द्वारा कराई जावे। कलेक्टर ने नावघाट की सडक का जो टुकडा छूटा हुआ है। उसे बनवाने के निर्देश नगरपालिका के अधिकारिया को दिये। साथ ही ऐसा मोहल्ला जहां नाली नही है। वहां पर नगरपालिका के माध्यम से नाली निर्माण कराया जावे। साथ ही नावघाट के क्षेत्र में बनी सडक पर नाली बनाने के लिए स्टीमेट तैयार कराया जावे। कलेक्टर ने सभी के सहयोग से नालियो के सफाई कार्य को भी किला परिसर में अंतिम रूप दिलाया।
    विशेष सफाई अभियान में पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, गांधी आश्रम के संचालक श्री जयसिंह जादौन, पार्टी पदाधिकारी श्री बिहारी सिंह सोलकी, श्री दिनेश भटजीवाले, श्री कांशीराम सेंगर, श्री सिराज दाउदी, मो. चीनी कुरैर्शी, श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती सरोज तोमर, श्रीमती मंजेश साहू, श्रीमती कल्पना राठौर, श्रीमती सुधा तोमर, श्रीमती राधा हरदैनिया, कु. अंजली दुबे, श्री महेश राठौर, श्री राजकुमार राठौर, तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह, हेल्थ आफीसर श्री सत्यभानू जाटव, पार्षदगण, पत्रकार, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी, पार्टी पदाधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिको ने हिस्सा लिया। 

जिला सलाहकार समिति की बैठक आज

Posted: 06 Jan 2021 01:00 PM PST

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्वत की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र श्योपुर की वर्ष 2020-2021 की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा हेतु जिला सलाहकार समिति की बैठक 07 जनवरी 2021 को प्रातः 11.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई है।

    जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र श्री विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि जिला सलाहकार समिति की बैठक में वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना पर चर्चा एवं अनुमोदन, जिला प्रशासन से समन्वय कार्यक्रमों पर चर्चा, कार्यालय भवन हेतु सरकारी भवन पर चर्चा की जावेगी। साथ ही बैठक के संबंध में सभी संबंधितो को सूचना पत्र जारी कर दिया गया है।

श्योपुर जिले में 886 हितग्राही लाभान्वित, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लाभान्वित हितग्राहियों से की चर्चा

Posted: 06 Jan 2021 12:59 PM PST

भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट ने कार्यक्रम में कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से गरीब आत्मनिर्भर बनेगे। उन्होने कहा कि पीएम, सीएम ने गरीबो की चिंता करते हुए गरीबो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को बनाया है। वे गरीबो के जीवन स्तर को उठाने के भरसक प्रयास कर रहे है। राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा ऐसी अनेको योजनाएं चल रही है। जिससे गरीब का जीवन स्तर सुधार रहा है। पीएम स्वनिधि योजना से गरीब व्यक्ति, हाथ ठेला चलाने वाले, मजदूरी करने वालो के लिए 10 हजार रूपयें का काफी महत्व रखते है। इन रूपयों से वह अपना व्यवसाय कर सकते है। साथ ही उन्हे किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नही देना है। और न ही ऋण पर उन्हे किसी प्रकार का ब्याज देना पडेगा। लाभान्वित होने वाले हितग्राही इन रूपयों से व्यवसाय करते हुए किश्त के रूप में बैंक को ऋण अदा करे। जिससे बैंक के उनकी साख बनेगी। साथ ही अगले वर्ष उनको दो गुना ऋण मिल सके।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने द्वीप प्रज्जवलित कर निरंजनपुर, इंदौर में आयोजित स्वनिधि संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस मौके पर कन्या पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि नर्मदा मैया का पानी सांवेर की धरा पर जाएगा। एककृएक वचन पूरा किया जाएगा। बरसों से गरीब, जहां कच्चा पक्का मकान बनाकर रह रहा है। शासकीय भूमि पर पट्टा देकर उसका मालिक बनाया जाएगा। बड़े माफिया, दादा, गुंडा को नहीं छोड़ेंगे। कब्जे से उनकी जमीन छुडाएंगे। आपकी बिजली समस्या का भी समाधान निकाला जाएगा।
    इंदौर के विकास की योजना आज हमने बनाई है। इंदौर को हिंदुस्तान का सबसे सुंदर और विकसित शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगा। सर्वांगीण विकास होगा। काह्न नदी को शुद्ध बनाया जाएगा। सारी बुनियादी व्यवस्था इंदौर में करेंगे। आज स्ट्रीट वेंडर्स को बिना ब्याज का 10-10 हजार का लोन दिया जा रहा है। इंदौर में गरीबों के लिए हॉकर्स कॉर्नर विकसित करेंगे। गरीबों की रोजी-रोटी नहीं छिनने देंगे। गरीबों को किराए पर सस्ते मकान मिल जाएं, इसके लिए कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे।
    समाज के दुश्मन, ड्रग माफिया मेरे बच्चों का भविष्य चौपट करते हैं। यह रेव पार्टी, हुक्का पार्टी नहीं चलेगी। भोलेकृभाले बच्चों की जिंदगी बरबाद नहीं होने दूंगा। मैं रोज बेटियों का पूजन करता हूं, पांव धोकर पानी माथे से लगाता हूं। उनके साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।  
    धर्म परिवर्तन का खेल मैं किसी कीमत पर नहीं चलने दूंगा। इसलिए हमने कड़ा कानून बनाया है। मिलावट करने वालों, होशियार हो जाओ। किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। पत्थरबाजी के खिलाफ कड़ा कानून बना रहा हूं।
    आयुष्मान भारत योजना के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं। 60 प्रतिशत वे देंगे, 40 प्रतिशत हम देंगे। कोई गरीब बिना इलाज के नहीं रहने दिया जाएगा। प्राइवेट अस्पतालों में भी 5 लाख तक का निशुल्क इलाज दिया जाएगा।
    मेरी स्व सहायता समूह की बहनों को हम क्रेडिट लिंकेज दे रहे हैं। केवल 4 प्रतिशत ब्याज लगेगा, बाकी ब्याज मैं भरवाउंगा। अलग-अलग सामान बनाओ, ताकि तुम्हारी जिंदगी बदले, आमदनी बढ़े। इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत 70 करोड़ रुपये की 70 किलो की ड्रग्स जब्त की गई, ड्रग माफिया को खत्म करने के लिए की गई कार्रवाई के लिए पुलिसकर्मियों को बधाई।
    कार्यक्रम मे पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से संवाद सत्र में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नागौद से श्री अयोध्या प्रसाद बर्मन से संवाद किया। श्री बर्मन ने पीएम स्वनिधि योजना से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। मुंगौडा विक्रेता श्री बर्मन ने कहा कि बिना ब्याज के 10 हजार से ठेले की मरम्मत कराई, कुछ सामान लिया और काम शुरू किया। अब काम बढि़या चल रहा है।
    मंडला से सब्जी विक्रेता अंजू ने बताया कि लॉकडाउन में स्वनिधि योजना की 10 हजार रुपये के ऋण की मदद से सब्जी का व्यापार फिर से शुरू किया। काम अच्छा चल रहा है। हर माह 7कृ8 हजार रुपये की बचत हो जाती है.  बडवानी से श्री संतोष सांवले से संवाद किया।

पानीपूरी विक्रेता श्री संतोष ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स के तहत लिए ऋण में कोई परेशानी नहीं आई। अब जिंदगी की गाड़ी पटरी पर आ गई है। श्री चौहान ने समय पर ऋण चुकाने पर मिलने वाले लाभ की जानकारी श्री संतोष से साझा की। नीमच की भूरी बाई ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिले लाभ के बारे में मुख्यमंत्री को बताया। उन्होंने बताया कि महीने में 6-7 हजार की बचत हो जाती है।
    उमरिया के रजाईकृगद्दा विक्रेता श्री शिव प्रसाद ने बताया कि स्वनिधि के तहत मिले 10 हजार के ऋण से रजाईकृगद्दा बेचना शुरू किया। मुख्यमंत्री ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में 15वें वित्त आयोग की अनुशंसानुसार प्रदेश के 4 नगर पालिक निगमों के बैंक खातों में विकास कार्यों के लिए वन क्लिक से 149.50 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
    इस अवसर पर कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, उपाध्याय श्री बिहारी सिंह सोलंकी, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, पार्टी पदाधिकारी श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती रामा वैष्णव, श्रीमती सुनीता सेन, श्री दिनेशराज दुबोलिया, श्री शंशाक भूषण, नगरपालिका की सीएमओ सुश्री मिनी अग्रवाल, नगरपालिका के इंजीनियर श्री अशोकलाल गुप्ता सहित अन्य पार्षदगण, पत्रकार एवं हितग्राही उपस्थित थे।
श्योपुर जिले में 886 हितग्राही लाभान्वित
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्ट्रीट वेडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत प्रदेश के 02 लाख हितग्राहियों को ऋण वितरण पूर्ण होने पर उन्होने लाभार्थियों से मुख्यमंत्री जी ने इन्दौर से सीधा संवाद किया। श्योपुर जिले में भी पीएम स्वनिधि योजना के तहत लगभग 886 हितग्राहियों को 10 हजार रूपयें का ब्याज रहित ऋण एक वर्ष के लिए प्रदान किया। साथ ही इन्दौर से मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण श्योपुर मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सभागार में हितग्राहियो के साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारियों ने सुना और देखा। पीएम स्वनिधि योजना के हितलाभ वितरण कार्यक्रम को मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर। कन्यापूजन के साथ प्रारंभ किया।
    भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट ने कार्यक्रम में कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से गरीब आत्मनिर्भर बनेगे। उन्होने कहा कि पीएम, सीएम ने गरीबो की चिंता करते हुए गरीबो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को बनाया है। वे गरीबो के जीवन स्तर को उठाने के भरसक प्रयास कर रहे है। राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा ऐसी अनेको योजनाएं चल रही है। जिससे गरीब का जीवन स्तर सुधार रहा है। पीएम स्वनिधि योजना से गरीब व्यक्ति, हाथ ठेला चलाने वाले, मजदूरी करने वालो के लिए 10 हजार रूपयें का काफी महत्व रखते है। इन रूपयों से वह अपना व्यवसाय कर सकते है। साथ ही उन्हे किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नही देना है। और न ही ऋण पर उन्हे किसी प्रकार का ब्याज देना पडेगा। लाभान्वित होने वाले हितग्राही इन रूपयों से व्यवसाय करते हुए किश्त के रूप में बैंक को ऋण अदा करे। जिससे बैंक के उनकी साख बनेगी। साथ ही अगले वर्ष उनको दो गुना ऋण मिल सके।
    प्रदेश कार्यकारणी समिति के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाला 10 हजार रूपयें का ब्याज मुक्त ऋण छोटा नही है। इस ऋण का महत्व काफी बडा है। इस ऋण को हितग्राही समय पर अदा करें। जिससे उन्हें अगले वर्ष 10 हजार से बढकर 20 हजार रूपयें हो और हितग्राही हर वर्ष इसी प्रकार समय पर ऋण अदा करेगे, तो एक लाख तक या उससे अधिक तक भी पहुंच सकेगे। इस राशि से आप सभी को अवसर

मिला है कि आप अपना जीवन स्तर में सुधार ला सके। इस योजना से गरीबो को उठाने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जा रहा है।
    नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले छ वर्ष से प्रधानमंत्री जी ने सरकारी खजाने को गरीबो की ओर मोडा है। गरीब परिवारों के लालन-पालन करने के लिए राज्य और केन्द्र सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। साथ ही आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सरकार द्वारा कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा कि जिन लोगो के सर पर छत नही है। उन लोगो के लिए घर बनाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसी प्रकार उन्होने कहा कि आज पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रदेश के 02 लाख हितग्राहियों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। इसके लिए मैं उन्हे धन्यवाद देता हॅू।
    पार्टी पदाधिकारी श्रीमती मिथलेश तोमर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है। यह योजना गृहणीयों/व्यवसाय करने वाले निर्धन परिवारों को आत्मनिर्भर बनने के लिए सहायक बनेगी। इस 10 हजार रूपयें के ऋण से हितग्राही अपने व्यवसाय में लगाये। इस योजना का लाभ गृहणीयों को भी लेना चाहिए। जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर सके। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को श्री लक्षण सोनी पंजाब नेशनल बैंक से, श्री महेश सेन, श्री मुस्ताक, श्री महावीर सेन, श्री लक्षण सहित अन्य हितग्राहियों को 10-10 चैक प्रदान किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें