ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

बुधवार, 6 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Sheopur Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Sheopur Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार


रोजगार मेलो में अधिक से अधिक कंपनियों को आमंत्रित किया जावे-सीईओ, जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय मेलों की तिथि निर्धारित

Posted: 05 Jan 2021 10:26 AM PST

 

     कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बेरोजगार युवक एवं युवतियों को विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार दिलाने की दिशा में एक बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आज आयोजित की गई। इस बैठक में जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की दिशा में प्रयास करने का निर्णय लिया। साथ ही रोजगार मेलो में अधिक से अधिक कंपनियों को रोजगार देने के लिए आमंत्रित किया जावे।
    बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसडी राठौर, प्रोफेसर श्री विपिन बिहारी शर्मा, सीईओ आजीविका प्रड्यूसर कंपनी श्री अमित सिंह कुशवाह, डीपीएम आजीविका मिशन श्री सोहनकृष्ण मुदगल, महाप्रबंधक उद्योग श्री एसआर चौबे, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, सहायक आयुक्त आजाक श्री एमपी पिपरैया, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा, पिछडा वर्ग कु. निकिता तोमर, सीईओ जनपद विजयपुर श्री ब्रम्हेन्द्र गुप्ता, आईटीआई के प्राचार्य श्री पीआर गडरिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी जिला एवं खण्ड स्तरीय मेला आयोजन के लिए आने वाली कंपनियों की सूची तैयार करें। साथ ही अधिक से अधिक कंपनियो को आमंत्रित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। रोजगार कार्यालय के माध्यम से भी बेरोजगारों की सूची तैयार की जावे। उन्होने कहा कि जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय रोजगार मेला लगाने के पूर्व सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने की पहल विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में लगने वाले रोजगार मेंलो के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के प्रयास किये जावे। 
    जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल ने बैठक में कहा कि श्योपुर जिले में रोजगार मेलो का आयोजन विजयपुर विकासखण्ड पर 15 जनवरी को एवं कराहल पर 16 जनवरी 2021 को लगाने की तिथि निर्धारित की गई है। इसके उपरांत जिला स्तरीय मेला श्योपुर के नगरपालिका मैरिज गार्डन में 18 जनवरी 2021 को आयोजित किया जावेगा। उन्होने कहा कि श्योपुर जिले में आयोजित होने वाले खण्ड स्तरीय तथा जिला स्तरीय रोजगार मेलो में अधिक से अधिक कंपनियो को आमंत्रित करने की व्यवस्था विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें।
एक जिला-एक उत्पाद की दिशा में प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर चर्चा
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में श्योपुर जिले के अतंर्गत एक जिला-एक उत्पाद की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में श्योपुर जिले के अंतर्गत आजीविका प्रड्यूसर कंपनी के माध्यम से अमरूद एवं कद्दू/पेठा की प्रोर्सेस यूनिट लगाने की दिशा में चर्चा की।
    कलेक्टर ने कहा कि एनआरएलएम को श्योपुर में अमरूद और विजयपुर में कद्दू/पेठा की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए विभागीय अधिकारी जगह का चिन्हांकन करें। जिसके अंतर्गत आदिम जाति कल्याण श्योपुर के माध्यम से श्योपुर में भवन की व्यवस्था की जावे। साथ ही विजयपुर में भी जनपद के माध्यम से भवन उपलब्ध कराया जावे। जिससें दोनो स्थानों पर आजीविका प्रड्यूसर कंपनी के माध्यम से यूनिट शीघ्र प्रारंभ की जा सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने एक जिला-एक उत्पाद के लिए श्योपुर में अमरूद और विजयपुर में कद्दू/पेठा की प्रोर्सेस यूनिट लगाने के बारे में जानकारी दी।

श्योपुर शहर के वार्ड नं. 01 में चला विशेष सफाई अभियान विशेष सफाई अभियान में सभी ने लिया हिस्सा, परी गेट इलाके में सफाई अभियान आज

Posted: 05 Jan 2021 10:24 AM PST

कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्योपुर शहर के वार्ड क्रमांक 01 के अंतर्गत रामजानकी मंदिर से किला तक और किले से किला दरवाजे तक विशेष सफाई अभियान क्लीन श्योपुर आज से शुरू हो गया है। इस विशेष सफाई अभियान में सभी ने हिस्सा लेकर क्लीन श्योपुर एवं स्वच्छ श्योपुर की दिशा में पन्नी, झाडू, झाड आदि की सफाई की। यह विशेष सफाई अभियान 06 जनवरी 2021 को प्रातः 08 बजे से परी गेट इलाके में चलाया जावेगा।
    इस सफाई अभियान के अंतर्गत क्लीन श्योपुर एवं स्वच्छ श्योपुर बनाने की दिशा में किला परिसर के दोनो ओर तथा किला दरवाजे तक जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, अधिकार/कर्मचारी, नगरीय निकाय का अमला, पत्रकार सभी पार्टियो के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिको ने नाली की सफाई, किला क्षेत्र में उगी हुई झाडियां, पन्नी, घास इत्यादि की सफाई की। साथ ही झाडू लगाकर जन-जन को स्वच्छता का संदेश दिया।
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विशेष सफाई अभियान में शामिल व्यक्तियो से चर्चा करते हुए कहा कि मानव जीवन में सफाई का विशेष महत्व है। इसलिए हमें प्रतिदिन सफाई को अपनाना चाहिए। जिससें स्वच्छता का वातावरण निर्मित होगा। साथ ही बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा। उन्होने कहा कि नागरिक सूखा कचरा एंव गीला कचरा को अलग-अगल रखकर कचरा गाडी में डालने की व्यवस्था को कायम रखे। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन एवं नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में संचालित विशेष सफाई अभियान में आगे भी उपस्थित रहकर बढचढ कर हिस्सा ले। जिससे श्योपुर शहर स्वच्छता की दिशा में अपनी पहचान बना सकें।  
    विशेष सफाई अभियान में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के अलावा भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, काग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री अतुल चौहान, शहरकाजी श्री अतीकउल्ला कुरैर्शी, पार्टी पदाधिकारी श्री बिहारी सिंह सोलकी, श्री सिराज दाउदी, मो. चीनी कुरैर्शी, श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती सरोज तोमर, श्रीमती मंजेश साहू, श्रीमती सुधा तोमर, श्रीमती राधा हरदैनिया, अंजली दुबे, श्री महेश राठौर, श्री राजकुमार राठौर, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, नगरपालिका की सीएमओ सुश्री मिनी अग्रवाल, हेल्थ आफीसर श्री सत्यभानू जाटव, गांधी आश्रम के संचालक श्री जयसिंह जादौन, पार्षदगण, पत्रकार, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी, पार्टी पदाधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिको ने हिस्सा लिया।

साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए नरगपालिका में कन्ट्रोलरूम स्थापित

   कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की पहल पर नगर पालिका की सीएमओ सुश्री मिनी अग्रवाल द्वारा नगरपालिका में साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए कन्ट्रोलरूम स्थापित किया है। इस कन्ट्रोलरूम का नंबर 9826845950, 9755453552, 8103150947 स्थापित किया गया है। नगरपालिका के कन्ट्रोलरूम पर श्योपुर शहर के वार्डवासी, सफाई कर्मचारी, मेट, दरोगा वार्ड और मोहल्ले में सफाई करने नही आने की सूचना दे सकते है। जिससे उनको सूचित करने पर शीघ्र भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

विशेष सफाई अभियान में हिस्सा लेने वालों का किया धन्यवाद ज्ञापित

    एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय एवं नगरपालिका की सीएमओ सुश्री मिनी अग्रवाल ने श्योपुर शहर के किला क्षेत्र में चलाये गये विशेष सफाई अभियान में हिस्सा लेने वाले जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, अधिकारी/कर्मचारी, पार्टी पदाधिकारी, पत्रकार, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों के प्रति किला गेट दरवाजे पर धन्यवाद ज्ञापित किया। 

पानी फैलता मिलने पर एक घर को नोटिस, लोगो को दी समझाइश

    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत किला क्षेत्र के नागरिको को डस्बीन का उपयोग करने कचरा, कचरा गाडी में डालने और पानी के दुरूपयोग के रोकने के लेकर घर-घर समझाइश दी, और अभियान में लोगो की भागीदारी को सुनिश्चित किया। साथ ही राम मंदिर के पास स्थित एक घर से पानी बहता मिलने पर नगरपालिका सीएमओ को कलेक्टर द्वारा गृहस्वामी के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
 

समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम की वीसी 07 जनवरी को

Posted: 05 Jan 2021 10:21 AM PST

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम की वीसी 07 जनवरी 2021 को आयोजित की जावेगी। जिसमें विभिन्न जिलो के  शिकायतकर्ताओं के आवेदन पत्रों की सुनवाई की जावेगी। साथ ही उनका निराकरण वीसी के माध्यम से किया जावेगा।

बर्ड फ्लू रोकने प्रदेश में अलर्ट जारी कौओं में पाया जाने वाला वायरस मुर्गियों में अभी तक नहीं मिला

Posted: 05 Jan 2021 10:20 AM PST

  पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल के निर्देश पर प्रदेश में हो रही कौओं की मृत्यु पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिये अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के सभी जिलों को सतर्क रहने तथा किसी भी प्रकार की परिस्थिति में कौओं और पक्षियों की मृत्यु की सूचना पर तत्काल रोग नियंत्रण के लिये भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में 23 दिसम्बर से 3 जनवरी, 2021 तक इंदौर में 142, मंदसौर में 100, आगर-मालवा में 112, खरगोन जिले में 13, सीहोर में 9 कौओं की मृत्यु हुई है। मृत कौओं के सैम्पल भोपाल स्थित स्टेट डी.आई. लैब तत्काल भेजे जा रहे हैं। इंदौर में कंट्रोल-रूम की स्थापना कर रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

पोल्ट्री और प्रवासी पक्षियों की विशेष निगरानी
   जिलों में पदस्थ पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि कौओं की मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों के समन्वय से तत्काल नियंत्रण एवं शमन की कार्यवाही कर रिपोर्ट संचालनालय भेजें। तत्काल संबंधित स्थल का भ्रमण कर आसपास के क्षेत्रों में भी रोग उदभेद नियंत्रण एवं शमन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखते हुए प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र कर भोपाल लैब को भेजें।
   रोग नियंत्रण कार्य में लगे हुए अमले को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीपीई किट, एंटी वायरल ड्रग, मृत पक्षियों, संक्रमित सामग्री एवं आहार का डिस्पोजल और डिसइन्फेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
बर्ड फ्लू के लक्षण, पक्षियों पर नजर रखें
   पशुपालन मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कौओं में पाया जाने वाला वायरस H5N8 अभी तक मुर्गियों में नहीं मिला है। मुर्गियों में पाया जाने वाला वायरस सामान्यत: H5N1 होता है। श्री पटेल ने लोगों से अपील की है कि पक्षियों पर नजर रखें। यदि पक्षियों की आँख, गर्दन और सिर के आसपास सूजन है, आँखों से रिसाव हो रहा है, कलगी और टांगों में नीलापन आ रहा है, अचानक कमजोरी, पंख गिरना, पक्षियों की फुर्ती, आहार और अंडे देने में कमी दिखाई देने के साथ असामान्य मृत्यु दर बढ़े, तो सतर्क हो जायें। इसे कदापि छुपाएँ नहीं, वरना यह परिवार के स्वास्थ्य के लिये नुकसानदायक हो सकता है। पक्षियों की मृत्यु की सूचना तत्काल स्थानीय पशु चिकित्सा संस्था या पशु चिकित्सा अधिकारी को दें।
बर्ड फ्लू सर्विलांस का काम जारी
   श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में बर्ड फ्लू सर्विलांस का काम जारी है। प्रदेश के कुक्कुट फार्म, कुक्कुट बाजार, जलाशयों आदि की सतत निगरानी की जा रही है। कौओं और पक्षियों के नमूने एकत्र कर स्टेट डी.आई. लैब, भोपाल के माध्यम से भारतीय उच्च सुरक्षा, पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (NIHSAD) भोपाल को नियमित भेजे जा रहे हैं। जिलों में जिला प्रशासन, पशुपालन, वन, स्वास्थ्य विभाग आदि के समन्वय से रोग नियंत्रण कार्यवाही जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें