ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

आहार अनुदान योजना में 29395 महिला मुखिया लाभान्वित, 32655 महिलाओ को लाभ देने हेतु प्रस्ताव भोपाल मुख्यालय भेजा

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित अनुदान योजना के तहत कुपोषण से जंग अभियान के तहत विशेष पिछडी जनजाति सहरिया महिलाओं को राशि रूपयें 01 हजार प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा है। जिसमें से श्योपुरा की 6564, कराहल की 14325 एवं विजयपुर की 8506 कुल 29395 सहरिया जाति की महिला मुखिया को राशि जारी कर लाभान्वित किया जा चुका है।

   सहायक आयुक्त आजाक श्योपुर श्री एमपी पिपरैया ने बताया कि विशेष पिछडी जनजाति सहरिया जाति की महिला मुखियाओ को आहार अनुदान येाजना के अंतर्गत कुपोषण से जंग अभियान के तहत जिले के विकासखण्ड कराहल, विजयपुर एवं श्योपुर से 32655 महिला मुखियाओ की सूची योजना का लाभ देने के लिए मुख्यालय भोपाल भेजी गई है। इसके अलावा 29395 महिलाओ को अक्टूबर 2020 तक की राशि 01 हजार रूपये के मान से जारी की जा चुकी है। भुगतान से शेष रही 32655 महिला मुखियाओ को भुगतान की कार्यवाही मुख्यालय स्तर से की जा रही है। इसके उपरांत उनको लाभान्वित किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें