ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

सबकी योजना सबका विकास के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति गठित

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार सबकी योजना सबका विकास जन अभियान अंतर्गत जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) वर्ष 2021-22 तैयार करने की दिशा में जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) का गठन किया गया है। गठित की गई समिति शासकीय विभागो व अन्य लाईन विभागो तथा अन्य संस्थाओ के आपसी समन्वय एवं वित्तीय संसाधनो के समन्यव (कन्वर्जेस) हेतु कार्य करेंगे।

   गठित की गई जिला स्तरीय समिति का अध्यक्ष जिला कलेक्टर को बनाया गया है। इस समिति का संयुक्त सचिव सीईओ जिला पंचायत को मनोनीत किया है। समिति में सदस्य के रूप में उप संचालक किसान कल्याण, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रबधंक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महाप्रबधंक मध्यक्षेत्र विधुत वितरण कंपनी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण, सहायक संचालक अनुसूचित जाति कल्याण, प्राचार्य शा. पॉलिटेक्निक कॉलेज, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, उप संचालक चिकित्सा विभाग, सहायक संचालक मत्स्य विभाग, प्रबंधक कुटीर एवं ग्राम उद्योग, सहायक संचालक उद्यान, जिला योजना सांख्यिकी, जिला पंचायत अंतर्गत संचालित योजनाओं/परियोजनाओं/एनआरजीएस/आजीविका मिशन/वाटर शेड मिशन/एसडीएम/एसबीएम के अधिकारी, जिले में कार्यरत स्वयं संस्थाओं के प्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल एवं विजयपुर को शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें