ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

मंदिर सरोवर उप योजना का क्रियान्वयन करने के निर्देश - जानकारी 12 नवंबर तक भेजने के आदेश

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत शासन संधारित मंदिरो एवं देव स्थानों के संलग्न कृषि भूमि पर सिंचाई एवं पशुओ के पीने के लिए पानी की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए तालाब निर्माण, खेत तालाब निर्माण, तालाब मरम्मत/जीर्णोद्धार के कार्य कराने की दिशा में मंदिर, सरोवर उप योजना का क्रियान्वयन करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को जारी किये है।

   जारी निर्देशो में कहा है कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत मंदिर, सरोवर उप योजना का क्रियान्वयन कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं सीईओ जनपद श्योपुर, विजयपुर, कराहल के माध्यम से किया जा रहा है। इसलिए इस योजना की जानकारी संचालनालय धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, अध्यात्म विभाग, आयुक्त एवं अध्यक्ष औकाफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज संभाग ग्वालियर तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को भेजी जानी है। इसलिए यह जानकारी विलम्ब के कारणो सहित 12 नवंबर 2020 तक जिला कलेक्टर श्योपुर को समक्ष में प्रस्तुत की जावे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें