श्योपुर | 10-अक्तूबर-2020 |
आयुक्त भू-अभिलेख मप्र ग्वालियर ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 11 अक्टूबर 2020 को स्वामित्व योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को इलेक्ट्रोनिक रूप से अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम में शुभारंभ किया जावेगा। प्रभारी अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने एवं व्यवस्थाएं करने के निर्देश जिले के एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद को जारी कर दिये गये है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालयो में दूरदर्शन के डी.डी. नैशनल चैनल पर यह कार्यक्रम लाइव प्रसारण टी. व्ही. पर दिखाने हेतु समुचित व्यावस्था विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। साथ ही योजना का प्रचार - प्रसार कर इस लाइव कार्यक्रम में ग्रमीणों की उपस्थिति सुनिश्चित की जावे। इसी प्रकार कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में योजना की विस्तृत जानकारी साझा कराई जावे। इस योजना के अंतर्गत अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम में पटवारी ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के लैपटॉप पर भी लाइव कार्यक्रम ग्रामों में दिखानें की व्यवस्था की जावे। कार्यक्रम का प्रसारण देखने हेतु लाईव वेबकास्ट लिंक उपलब्ध रहेगी। वेव लिंक पर जाकर किसी भी हितगाही द्वारा इस कार्यकगम को लाईव देखा जा सकेगा यह लिंक पृथक से प्रदान की जाएगी। सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार के अंतर्गत पटवारियों, पंयायत पदाधिकारियों स्थानीय अधिकारियों कर्मचारियों व ग्रामीण जन का प्री-रजिस्ट्रेशन http://pmevents.ncog.gov.in/ पर कराया जावे। पटवारियों, ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक एवं अन्य स्थानीय कर्मचारियों को निर्देशित किया जावे कि वे हितग्राहियों को प्रमाणिक करते समय हितग्राहियों का प्री-रजिस्ट्रेशन http://pmevents.ncog.gov.in/ पर इस कार्यक्रम के अनुसार करावे। कार्यक्रम दिनांक से एक-दो दिवस पूर्व स्वामित्व योजना का कार्यक्रम की जानकारी इस बेवसाइट के होम पेज पर देखी जा सकेगी एवं रजिस्टर करें। इस कार्यक्रम से त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्था के पदाधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवो व ग्राम रोजगार सहायको को कार्यक्रम से जोडा जावे। वेबकास्ट की लिंक पृथक से दी जाएगी जिसका का प्रचार-प्रसार सभी विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सोशल मीडिया पर किया जावे, जिससे इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सकें। कार्यक्रम प्रसारण उपरांत हितग्राहियों की कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया प्राप्त करके भेजी जावे। कार्यक्रम का हेश टैग के साथ ट्वीटर, mygov फेसबुक, इन्टाग्राम, व्हाट्सएप्प गु्रप एवं अन्य सोशल मीडिया आदि पर प्रचार-प्रसार किया जावे तथा रीट्वीट भी किया जावे, कार्यक्रम हेतु हैशटैग पृथक से प्रदान किया जावेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए स्थानीय इलेक्ट्रोनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया आदि का प्रचार-प्रसार किया जावे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें