
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में 6 राज्यों के 763 गांवों के ग्रामीण हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत डिजिटल प्रापर्टी कार्ड का वितरण किया। मध्यप्रदेश के 44 गांवों के 3132 ग्रामीणजनों को डिजिटल प्रापर्टी कार्ड सहित पूरे देश के 6 राज्यों के 763 गांवों के एक लाख ग्रामीण हितग्राहियों को सम्पत्ति पत्र वितरण किया गया। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के गुरैया निवासी दशरथ सिंह मरावी, ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव सहित 6 राज्यों के मुख्यमंत्री तथा मध्यप्रदेश के 33 जिलों के जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने सहभागिता दी।
एनआईसी श्योपुर में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी
इस
कार्यक्रम के दौरान एनआईसी श्योपुर में विजयपुर क्षेत्र के विधायक श्री
सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, प्रभारी अपर कलेक्टर श्री रूपेश
उपाध्याय, एसएलआर श्री नाथूराम सखवार, जिला तकनीकी विशेषज्ञ जिला पंचायत
श्री पीएस राजपूत, तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह, नायब तहसीलदार कु.
रजनी बघेल एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें