ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचायत भवन, सामुदायिक भवनो का किया लोकार्पण

 श्योपुर | 11-अक्तूबर-2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत म.प्र. के चुनाव अप्रभावित 33 जिलों की ग्राम पंचायत द्वारा राशि रूपये 106.40 करोड की लागत से वर्ष 2020-21 में निर्मित 318 ग्राम पंचायत भवन, 262 सामुदायिक भवन एवं 1004 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का आनलाइन लोकार्पण आज किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम के दौरान जिला श्योपुर में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 08 पंचायत भवन राशि रूपये 114.21 लाख के एवं 02 सामुदायिक भवन 32.00 लाख का वीसी के माध्यम से आनलाइन लोकार्पण किया।  
एनआईसी श्योपुर में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी
इस आनलाइन कार्यक्रम के दौरान एनआईसी श्योपुर में वियजपुर क्षेत्र के विधायक श्री सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, जिला तकनीकी विशेषज्ञ जिला पंचायत श्री पीएस राजपूत एवं ग्राम पंचायत नागदा, जलालपुरा के प्रधान उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें