श्योपुर | 10-अक्तूबर-2020 |
पखवाडे के तहत 225 ग्राम पंचायतो में क्षेत्र परीक्षण किट का वितण किया गया एंव कलस्टर बनाकर सचिवो, रोजगार सहायको व पेजयल उपभोक्ता समितियो को किट से किस प्रकार प्ररिक्षण करना है। इसका प्रशिक्षण दिया गया। पखवाडे के दौरान 150 सचिवो को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही आगनबाडी कार्यकर्ता को महिला समूहो के साथ पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता सर्वे किस प्रकार करना है का प्रशिक्षण दिया गया। यह सब प्रशिक्षण जिला सलाहकार श्रीमती आराधना पराशर द्वारा दिये गये। पखवाडे के दौरान शुद्ध पेयजल के प्रचार-प्रसार के लिए कई प्रकार की गतिविधिया नवाचार को सम्मिलित करके की गई। जिसमें एक जल स्वच्छता पोस्टर का विमोचन भी शामिल रहा। जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा एवं कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव द्वारा किया गया। पखवाडे के दौरान विभाग द्वारा बाल जल सेनाओ का गठन भी किया गया। जिनके द्वारा पेयजल स्त्रोतो के आस-पास साफ-सफाई की जा रही है। समस्त पेयजल स्त्रोतो का क्लोरिनेशन भी पखवाडे के दौरान किया गया। पखवाडे की समस्त गतिविधियो का निरीक्षण प्रतिदिन मुख्य अभियंता श्री संजय अण्डमान द्वारा किया गया। कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री वास्तव द्वारा पखवाडे के दौरान समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण कर पखवाडे की गतिविधियो की समीक्षा की गई एवं जल बचाने व आगनबाडी, स्कूलो पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो। इस दिशा में कार्य करने के लिए अधीनस्थो को निर्देश दिये। पखवाडे की अवधि में 17 आगनबाडी एवं 14 विद्यालयो पर नल कनेक्शन किये गये। इसी प्रकार समस्त 516 ग्रामों में ग्राम कार्य योजना एवं ग्रामीण सहभागीता कार्यक्रम भी किया गया। जिसे विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती माला कोकने द्वारा किया गया। साथ ही बाल जल सेना को स्वच्छता किट का वितरण किया गया। पखवाडे का समापन ग्राम पंचायत नागदा में बाल जल सेना के साथ आगनबाडी कार्यकर्ता, ग्राम सचिव श्री लोकेन्द्र, ग्रामीणजन द्वारा सदा पेयजल स्त्रोतो को स्वच्छ रखने की शपथ के साथ किया। बाल जल सेना के हैण्डपम्पो के आस-पास सफाई की। कार्यक्रम के दौरान सहायक यंत्री श्री ओपी नागर द्वारा विकासखण्ड में चल रही योजनाओ की विस्तार से जानकारी दी। इस पखवाडे का कई प्रकार की गतिविधियों की समापन गत दिवस सम्पन्न हुआ। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें