ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

विधानसभा उप निर्वाचन हेतु बैलेट यूनिट की तैयारियों का जायजा


    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने संयुक्त रूप से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत बैलेट यूनिट की तैयारियों का आज ईव्हीएम गोदाम में पहुचंकर जायजा लिया। साथ ही राजनैतिक दलो को भी ईव्हीएम गोदाम का भ्रमण कराया।
    इस अवसर पर भाजपा के श्री दिनेशराज दुबोलिया, कांग्रेस के प्रतिनिधि श्री आशीष चौहान, बसपा के श्री कांशीराम सेंगर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, इलेक्शन सुपरवाईजर श्री लटूर सेन एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के तहत श्योपुर के ईव्हीएम गोदाम में रखी 900 मशीनो की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही भिण्ड जिले की महगांव विधानसभा उप निर्वाचन में 32 से अधिक उम्मीदवार होने पर तीन बैलेट यूनिट की आवश्यकता के मद्देनजर अतिरिक्त बैलेट यूनिट की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होने मशीनो को भेजने के लिए ईएमएस में मोबाईल एप के माध्यम से मशीने सेंड करने की व्यवस्था देखी।
    कलेक्टर एवं एसपी ने निरीक्षण के दौरान मान्यता प्राप्त दलो के समक्ष गोडाउन खोलकर मोबाइल एप के माध्यम से स्कैन करते हुए मशीने भिण्ड जिले को प्रदान करने की व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिलाने की पहल की। यह मशीने भिण्ड जिले को ईएमएस में मोबाइल एप के माध्यम से प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित की। साथ ही मशीनो को सुरक्षा व्यवस्था के साथ भिजवाने का निर्णय लिया। इसी प्रकार मशीनो को भिण्ड जिलो को प्रदान करने हेतु वाहन में जीपीएस सिस्टम के साथ उपलब्ध कराने की व्यवस्था के बारे में विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये।
    इसी प्रकार ईव्हीएम गोदाम श्योपुर में रखी मशीनो की आयोग के निर्धारित मानक प्रक्रिया के पालन के अनुसार सभी प्रकार की व्यवस्थाएं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियो को दिये। इसके अलावा मशीनो की अतिरिक्त यूनिट की प्रथम सप्लीमेंट्री रेण्डमाईजेशन एवं द्वितीय रेण्डमाईजेशन की तैयारियों के बारे में इजीनियर, अधिकारी/कर्मचारियो से जानकारी प्राप्त की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें