ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

पे/डीए एरियर, सातवे वेतनमान की प्रथम एवं द्वितीय किश्त के भुगतान के निर्देश डीडीओ करावे एम्प्लाई प्रोफाईल अपडेट

 संचालक कोष एवं लेखा मप्र भोपाल के निर्देशानुसार विभिन्न विभागो में पदस्थ समस्त कर्मचारी/अधिकारियों के पे-एरियर/डीए एरियर, सातवे वेतनमान की प्रथम एवं द्वितीय किश्म के भुगतान के संबंध में निर्देश जारी किये है। साथ ही एम्प्लाई प्रोफाईन अपडेट करने के लिए विभागीय डीडीओ के माध्यम से करने के लिए आदेश दिये है।

    जिला कोषालय अधिकारी श्री मुन्ना खान ने बताया कि श्योपुर जिले के विभिन्न विभागो के कार्यालयो में पदस्थ समस्त कर्मचारियो/अधिकारियो के लबिंत स्वत्वो का भुगतान एवं आईएफएमआईएस साफ्टवेयर मे जानकारी भरने के लिए समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से कहा है कि समस्त रेग्युलर एंव नॉन रेग्यलुर कर्मचारी/अधिकारियो जिनका वेतन का समय पर भुगतान नही हो पाया है। उनके वेतन भुगतान की कार्यवाही शीघ्र पूरी की जावे। अधिकारी/कर्मचारियों जिनके डीए एरियर एवं वेतन एरियर लंबित है। उनके डीए एरियर एवं वेतन एरियर के शीघ्र भुगतान की कार्यवाही डीडीओ द्वारा सुनिश्चित की जावे।
    इसी प्रकार अधिकारी/कर्मचारियों के सातवे वेतनमान की प्रथम एवं द्वितीय किश्त का भुगतान होना शेष है। उनका शीघ्र भुगतान की कार्यवाही की जावे। मोबाइल नंबर फीडिंग हेतु शेष रह गये समस्त कर्मचारियों/अधिकारियों के मोबाइल नंबर शीघ्र फीड कराने की कार्यवाही की जावे। अधिकारी/कर्मचारियों के ईएसएस मॉड्यूल में कर्मचारी डाटाबेस के अपडेशन की कार्यवाही की जावे। जिसके फैमली डिटेलेस, नॉमिनी डिटेल्स इत्यादि को भरा जावे। वेतन निर्धारण अनुमोदन हेतु शेष रहे अधिकारी/कर्मचारियो को आईएफएमआईएस में प्रवृष्टि की जाकर प्रत्रक, सहित सेवा पुस्तिका अनुमोदन हेतु संयुक्त संचाकल कोष एवं लेखा ग्वालियर/जिला पेंशन कार्यालय श्योपुर को भिजवाई जावे। साथ ही शीघ्र अनुमोदन की कार्यवाही पूर्ण कराई जावे। साथ ही डीडीओ कार्यालय में व्हाउचरों की एन्ट्री हेतु शेष रह गये व्हाउचरो की एन्ट्री एवं प्रतिमाह चालानो से सत्यान, तौजी पत्रक सत्यापन कराया जावे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें