ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

ऑनलाईन/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लोक अदालत 31 अक्टूबर को

 म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं मा. जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर श्री एसएस रघुवंशी के मार्गदर्शन में ऑनलाईन /वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से 31 अक्टूबर 2020 शनिवार को आयोजित होने वाली स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत जिला न्यायालय, श्योपुर एवं तहसील न्यायालय, विजयपुर में की जावेगी।

    पक्षकारगण को सूचित किया जाता है कि ऐसे पक्षकारगण जिनका मामला न्यायालय में लंबित है तथा वह अपने प्रकरण का निराकरण राजीनामा के माध्यम से करवाना चाहते हैं। तो वह अधिवक्ताओं के माध्यम से ऑनलाईन/वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित होने वाली स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत में रखकर उसका निराकरण करा सकते हैं। इस हेतु जिला न्यायालय, श्योपुर एवं तहसील न्यायालय, विजयपुर की खण्डपीठ का गठन किया गया है।
    विशेष न्यायाधीश, श्योपुर, श्री रविन्दर सिंह, स्वयं के न्यायालय में लंबित समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण एवं अन्य जिलासत्रन्यायालय, श्योपुर के समस्त क्लेम प्रकरणएवं अन्य मामलें। अपर जिला जज, तहसील विजयपुर श्री अजय कुमार टेलर, स्वयं के न्यायालय में लंबित समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्योपुर श्री महेन्द्र मांगोदिया, स्वयं के न्यायालय में लंबित समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण एवं अन्य समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्योपुर के न्यायालयों के प्रकरण, समस्त प्रीलिटिगेशन प्रकरण। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, तहसील विजयपुर, श्री राजेश जैन, स्वयं के न्यायालय में लंबित समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण का निराकरण किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें