ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

मरीजो के घर क्षेत्र में घोषित किये गये 45 कंटेन्टमेंट जोन समाप्त

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जिले की तहसील श्योपुर अंतर्गत विभिन्न स्थानो पर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घर क्षेत्र में घोषित किये गये 45 कंटेन्टमेंट जोन एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय के प्रतिवेदन पर से समाप्त कर दिये गये है।

   जारी आदेश के अनुसार समाप्त किये गये यह जोन संक्रमित व्यक्ति श्री रामचरण पुत्र श्री प्रभुलाल मीणा, श्री सुशील पुत्र श्री रामचरण शाक्य, श्री जगदीश पुत्र श्री मोतीलाल बंसल, श्री सुबा सिहं पुत्र श्री मुख्तयार सिंह, श्री राकेश पुत्र श्री शंकरलाल माहौर, श्री धर्मेन्द पुत्र श्री शिवहरी शर्मा, श्री भरत चौहान पुत्र श्री एसआर चौहान, श्री यतेन्द्र पुत्र श्री अभिलाष भदौरिया, श्री ओमप्रकाश पुत्र श्री गुलाबचंद शिवहरे, श्री मानसिहं पुत्र श्री रामसिंह चौहान, श्री सुरेन्द्र सिह पुत्र श्री कृपाल सिहं, श्री विष्णु नामदेव, श्री शिवशंकर नामदेव, श्री रवीन्द्र पुत्र श्री पीसी गुप्ता, श्रीमती दुर्गेश पत्नी श्री रामसिंह, श्री पियूष पुत्र श्री धनश्याम सिंघल, श्री महावीर पुत्र श्री गजेन्द्र सिसौदिया, श्री दीपक पुत्र श्री दुलीचंद आर्य, श्रीमती नजमा बानो पत्नी श्री रमीश खां, श्री दीपक पुत्र श्री ओमप्रकाश राठौर, श्री यूनेस अली पुत्र श्री फखरूद्दीन, श्री मुस्तफा पुत्र श्री यूनूस अली, श्री ओमप्रकाश पुत्र श्री फूलचंद जैन, श्री अविनाश पुत्र डॉ. बीएम पाठक के घर बनाये गये कंटेन्टमेंट जोन समाप्त कर दिये है।
   इसी प्रकार श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं श्री रवीश कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती गोपी पत्नी श्री सियाराम बैरवा, श्री विष्णु बंसल पुत्र श्री देवकीनंन्दन बंसल, श्री जगदीश प्रसाद पुत्र श्री रामकिशन माहौर, श्री उत्तम प्रसाद पुत्र श्री रामचरण गर्ग, श्री वीरेन्द्र पुत्र श्री रामप्रकाश धाकड, श्रीमती विद्याबाई पत्नी श्री मलखान बैरवा, श्री दुलीचंद पुत्र श्री गोबरीलाल बैरवा, श्री अंकित झा पुत्र श्री श्रीनिवास झा, श्री संतोश पुत्र श्री धनश्याम शर्मा, श्री रामदयाल पुत्र श्री मोतीलाल सेन, रजनी पुत्री श्री प्रताप बाबू सेन, श्री अजय सोलंकी पुत्र श्री सुखदेव, श्री भुवन सिहं पुत्र श्री हुकूम सिहं, श्री फरियाद पुत्र श्री अमतल खां, श्री जितेन्द्र पुत्र श्री हुकुमचंद गर्ग, श्री सतीश शर्मा पुत्र श्री तुलसीराम गौड, श्री नगेन्द्र पुत्र श्री रामप्रकाश राय, प्रो, खेमराज पुत्र श्री मथुरालाल आर्य, श्री दीपक पुत्र श्री खेमचंद गर्ग, डॉ. श्वेता पत्नी डॉ. सीएम सिंघल एवं लक्ष्य पुत्र डॉ. सीएम सिघल एवं श्रीमती मेघा सेन पुत्र श्री अरविद ठाकुर के घर क्षेत्र में बनाये गये कंटेन्टेमेंट जोन समाप्त कर दिये गये है। साथ ही इन सभी जोन क्षेत्र मे आवागमन पर लगाये गये प्रतिबंध को हटा दिया गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें