ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

संयुक्त राष्ट्र दिवस 24 अक्टूबर को

 सामान्य प्रशासन विभाग, मप्र शासन, भोपाल द्वारा संयुक्त राष्ट्र दिवस 24 अक्टूबर 2020 के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र का ध्वज फहराने के निर्देश दिये गये है। इन निर्देशो के क्रम में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है।

   डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव द्वारा जारी पत्र में कहा है कि विभिन्न विभागो के कार्यालय प्रमुख संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाये जाने के निर्देशो के अंतर्गत 24 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय ध्वज के साथ संयुक्त राष्ट्रसंघ का ध्वज फहराने एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों से निर्देशो का पालन कराना सुनिश्चित करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें