ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

लोक अदालत की खण्डपीठ क्र. 01 की तिथि परिवर्तन करने का प्रस्ताव

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एसएस रधुवंशी के निर्देशन में 31 अक्टूबर 2020 को होने वाली ऑनलाइन व निरंतर लोक अदालत में खण्डपीठ क्र. 01 के लिए तिथि परिवर्तन का प्रस्ताव 07 नंबवर 2020 करने के लिए भेजा गया है।
   जिला विधिक सहायता अधिकारी कु. विभूति तिवारी ने बताया कि 31 अक्टूबर के स्थान पर अब 07 नवंबर 2020 को ऑनलाइन स्थाई व निरंतर लोक अदालत की खण्डपीठ क्र. 01 के लिए अब तिथि परिवर्तित कर 07 नंवबर 2020 करने के लिए प्रिंसिल जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश श्योपुर को पत्र जारी कर दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें