ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

विधानसभा उप चुनाव के प्रशिक्षण में अधिकारी/कर्मचारियो को भेजने की सुविधा

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विधानसभा उप निर्वाचन 2020 मुरैना में श्योपुर के 1033 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनका प्रशिक्षण 23 अक्टूबर 2020 से 29 अक्टूबर 2020 के मध्य प्रथक-प्रथक दिनांको में शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल न. 01 गणेशपुरा मुरैना में प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक तथा दोपहर 02 बजे से सांय 05 बजे तक दो पालियों में आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण के लिए श्योपुर जिले के 1033 कर्मचारियों को 06 बसो के माध्यम से भेजने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।  

   अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मुरैना में लगाई गई श्योपुर जिले के अधिकारी/कर्मचारियो की ड्यूटी के मुताबिक 23 अक्टूबर 2020 को प्रातः 05 बजे कलेक्टेªट कार्यालय श्योपुर से 02 बसो के माध्यम से विकासखण्ड कराहल के कर्मचारी भी जायेगे। कराहल के कर्मचारी जनपद पंचायत कराहल में प्रातः 05.30 बजे जाने के लिए उपस्थित रहें। इसी प्रकार 23 अक्टूबर 2020 को प्रातः 08 बजे कलेक्टेªट कार्यालय श्योपुर से 02 बसे रवाना होगी। जिनमें विकासखण्ड कराहल के कर्मचारियों को भी ले जाने की व्यवस्था की है। कराहल के कर्मचारी जनपद पंचायत कराहल में प्रातः 80.30 बजे उपस्थित रहना सुनिश्चित करे।
विधानसभा उप निर्वाचन मुरैना के लिए 23 अक्टूबर 2020 को प्रातः 07 बजे तहसील कार्यालय विजयपुर से 01 बस मुरैना प्रशिक्षण के लिए रवाना होगी। जिसमें वीरपुर के कर्मचारी टेटरा तिराहा से बस में बैठेगे। इसी प्रकार 23 अक्टूबर 2020 को प्रातः 11 बजे तहसील कार्यालय विजयपुर से 01 बस मुरैना प्रशिक्षण के रवाना होगी। जिसमें वीरपुर के कर्मचारी टेटरा तिराहा से बैठकर प्रशिक्षण में जाने की सुविधा का लाभ उठा सकेगे। मुरैना प्रशिक्षण में जाने के लिए सभी प्रशिक्षाणार्थी निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंचकर रवाना होना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें