समय सीमा के प्रकरणो की बैठक विभागीय अधिकारियो को दिये निर्देश
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समय सीमा के प्रकरणो की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में जल संसाधन विभाग के एसडीओ के निर्देश दिये कि गत दिवस सलापुरा के पास चंबल नहर के पानी में डूबने से बालक एवं महिला की मृत्यु हुई है। इन दोनो के पीडित परिवारो के सहायता दिलाने के लिए शीघ्र प्रकरण स्वीकृत कराये जावे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, एसीईओ श्री महेन्द्र जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिहं यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री विपिन सोनकर, एसडीओ जल संसाधन श्री पीके गुप्ता, एआरसीएस श्री आरके शर्मा, डीएमओ जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री एके द्विवेदी, एसएलआर श्री नाथूराम सखवार, सीएमओ नपा सुश्री मिनी अग्रवाल, जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री योगेश पुरोहित एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि चंबल नहर के पानी के डूबने से हुई दो मृतको के परिजनो को सहायता राशि आरबीसी 6(4) के अतंर्गत प्रदान करने के लिए प्रकरण जल संसाधन विभाग से राजस्व विभाग को प्रेषित करे। जिससे सहायता राशि मृतको के परिजनो को स्वीकृत कर प्रदान की जा सके। उन्होने कहा कि श्योपुर शहर के लगी चंबल नहर के ऐसे पाईट जहां पर नहाने के लिए बच्चे, महिला और पुरूष जाते है। उस क्षेत्र में चौकीदार की तैनाती की जाकर नहाने वालो को पानी के फ्लो के बारे में अवगत कराया जावे। साथ ही उनको अन्दर पानी में नही जाने की समझाइश दी जावे। उन्होने कहा कि नहर के नहाने वाले पाईटो पर बैरीकेटिंग भी लगाये जावे। जिससे नहर में चल रहे पानी के बहाव में व्यक्ति नही जा सके।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने टीएल बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत ऐसे विभाग जिनके प्रकरण अधिकांशत लंबित है। उनकी समीक्षा की। साथ ही चयनित विभागो के कार्यालय प्रमुख और जिला अधिकारियो को निर्देश दिये कि विभाग से संबंधित लेबल 01 से लेकर 04 तक की शिकायतो का निराकरण 07 दिवस में किया जावे। उन्होने कहा कि शिकायतो का निराकरण शिकायतकर्ता की संतुष्टि के आधार पर किया जावे। किसी भी विभाग की सीएम हेल्पलाइन में पेडेन्सी नही रहनी चाहिए।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने टीएल बैठक में उपसंचाल कृषि को निर्देश दिये कि किसानो द्वारा रबी फसलो की बोनी के लिए तैयारी की जा रही है। इन फसलो में खाद-बीज की आवश्यकता पडेगी। इसलिए रबी फसलो के लिए उन्नत बीज और खाद की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जावे। जिससे किसान रबी फसलो की समय पर बोनी करने में सहायक बन सकें।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि टीएल के आवेदनो का निराकरण एक सप्ताह में होना चाहिए। जिससे आवेदनकर्ताओ द्वारा प्रस्तुत की गई शिकायत का निराकरण समय पर प्राप्त होगा। साथ ही विभागीय पेडेन्सी से निजात मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें