कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियो को सस्ती दरो पर पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य शासन ने दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का सुदृढीकरण और विस्तारण करने का निर्णय करते हुए दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का द्वितीय चरण लागू किया है। जिसके अंतर्गत जिला मुख्यालय श्योपुर के बस स्टैण्ड पर पूर्व में संचालित दीनदयाल रसोई को नगर पालिका श्योपुर के माध्यम से पुनः प्रारंभ कराने के प्रयास किये जा रहे है। जिसके लिए स्वेच्छिक आवेदन नगर पालिका श्योपुर द्वारा आमंत्रित किये गये है। वे आज दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना द्वितीय चरण के अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक को कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में संबोधित कर रहे थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, एसीईओ श्री महेन्द्र जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिहं यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री विपिन सोनकर, एसडीओ जल संसाधन श्री पीके गुप्ता, एआरसीएस श्री आरके शर्मा, डीएमओ जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री एके द्विवेदी, एसएलआर श्री नाथूराम सखवार, सीएमओ नपा सुश्री मिनी अग्रवाल, जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री योगेश पुरोहित एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रसोई योजना का संचालन 01 वर्ष में कुल 310 दिवस किया जावेगा। भोजन का वितरण समय प्रातः 10 बजे से 03 बजे तक रहेगा। उन्होने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना अंतर्गत दिन का भोजन नवीन दर 10 रूपयंे प्रति व्यक्ति की दर से हितग्राही से लिया जाना है। उन्होने कहा कि नगर पालिका श्योपुर के माध्यम से सीएमओ द्वारा दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की निगरानी करने हेतु ई-नगरपालिक की वेबसाईट में योजना का डेसबोर्ड तैयार किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन भोजन ग्रहण करने वाले हितग्राहियों की संख्या प्रतिदिन हितग्राहियों से एकत्रित राशि में से राशि का लेखा-झोका, उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त की गई खाद्यान गेहू, चावल की मात्रा, दान से प्राप्त राशि, प्रतिदिन किये जाने वाले व्यय के अलावा सेवा प्रदाता संस्थाओ की सूची की जानकारी संकलित की जावेगी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मिनी अग्रवाल ने बैठक में बताया कि नगर पालिका श्योपुर के माध्यम से बस स्टेण्ड पर पूर्व में संचालित रसोई योजना के अंतर्गत 05 रूपये के प्रति व्यक्ति खाना दिया जाता था। अब इसे बढाकर 10 रूपये कर दिया गया है। रसोई योजना प्रारंभ करने के लिए स्वैच्छा से स्वयंसेवी संस्थाओ, शैक्षिक संगठनो, समाजसेवीयो, दानदाताओ और आम नागरिको से आवेदन आमंत्रित किये गये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें