ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

बुधवार, 4 नवंबर 2020

खाद उर्वरको की विक्रय दरें निर्धारित

  म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ भोपाल द्वारा रबी 2020-21 के लिए उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार डीएपी, एनपीके (12.32.16) एवं एनपीके (10.26.26) दरें निर्धारित कर दी गई है।

    रबी 2021 के लिए उर्वरको की निर्धारित की गई दरों के अंतर्गत डीएपी 1200 रूपये प्रति बोरी 50 किलोग्राम, एनपीके (12.32.16) 1175 रूपये एवं एनपीके (10.26.26) 1165 रूपयें निश्चित की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें