ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

बुधवार, 4 नवंबर 2020

निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त संशोधित कार्यक्रम 25 नवंबर को प्रकाशन , दावे आपत्तियां 24 दिसंबर तक, विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021-संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत 01 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए मप्र की संपूर्ण 230 विधानसभा क्षेत्रो में एक साथ निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संशोधित कर जारी किया गया है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021-संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 25 नवंबर 2020 बुधवार को एकजाई प्रारूक निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जावेगा। दावे-आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 25 नवंबर 2020 बुधवार से 24 दिसंबर 2020 गुरूवार निश्चित की गई है। विशेष कैम्प की तिथि 12 दिसंबर 2020 शनिवार, 13 दिसंबर 2020 रविवार, 19 दिसंबर 2020 शनिवार एवं 20 दिसंबर 2020 रविवार निश्चित की गई है। दावे-आपत्तियो का निराकरण 07 जनवरी 2021 गुरूवार तक किया जावेगा। निर्वाचक नामावली का विभिन्न पैरामीटरो पर परीक्षण एवं अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने की तिथि तथा डेटाबेस को अध्ययतन करने का कार्य 14 जनवरी 2021 गुरूवार से पूर्व किया जावेगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 शुक्रवार को किया जावेगा।
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्योपुर, विजयपुर एवं तहसीलदार तथा सहायंक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बडौदा, श्योपुर, कराहल, विजयपुर एवं वीरपुर को अवगत करा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें