मप्र टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा प्रदेश में होमस्टे संस्कृति के प्रचार-प्रसार, पर्यटको को स्थानीय संस्कृति, परिवेश का अनुभव प्रदान करवाने, प्रदेश में निजी क्षेत्र की सहभागिता से आवासीय कक्षों की संख्या में वृद्धि करवाने एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करने हेतु होमस्टे स्थापना (पंजीयन तथा नियमन) योजना 2010 संशोधित 2018 का संचालन किया जा रहा है। जिसमें हितधारको एवं बाजार के अनुरूप तीन नवीन योजनाओ यथा बेड एवं ब्रेकफास्ट स्थापना योजना, फार्मस्टे स्थापना योजना, ग्रामस्टे स्थापना योजना को लागू किया गया है।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की पहल पर जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद श्योपुर द्वारा वर्तमान परिदश्य में कोरोना के प्रभाव के कारण होमस्टे की उपयोगिता एवं प्रांसासिगता को ध्यान में रखते हुए होमस्टे संबंधी योजनाओ के प्रचार-प्रसार एवं निजी क्षेत्र के हितधारको को योजना से जोडकर स्थानीय स्तर रोजगार के नवीन अवसर प्रदान करने के लिए 06 नवंबर 2020 को कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।प्रभारी अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि इस कार्यशाला में नवीन पंजीयन हेतु इच्छुक निजी क्षेत्र के ऐसे हितधारक जो अपने आवास के अतिरिक्त कक्षो को पर्यटको हेतु उपलब्ध कराना चाहते है, अपने आवास को पर्यटको हेतु ठहरने के लिए प्रदान करना चाहते हो अथवा श्योपुर के समीप फार्म हाउस या ग्रामीण परिवेश के घरो को पर्यटको हेतु उपलब्ध कराना चाहते हो, टूर टेªवल्स एसोसिएशन प्रतिनिधि, होटल एसोसिएशन में प्रतिनिधि एवं जमीनी स्तर पर कार्यरत शासकीय अधिकारियो/ कर्मचारियों को शामिल किया जावेगा। इस कार्यशाला का का आयोजन कोविड-19 की गाईडलाइन के अनुसार किया जावेगा। कार्यशाला में मप्र टूरिज्म बोर्ड भोपाल के प्रतिनिधियों द्वारा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के पश्चात् अगले दिन इच्छुक हितधारको के नवीन पंजीयन हेतु आवेदन पत्र भरने संबंधी कार्यवाही की जावेगी। कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रीय प्रबंधक मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम, ग्वालियर, जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद श्योपुर के सहयोग किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें