ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

सी.एम.हेल्पलाइन में शिकायतों की वर्तमान स्थिति देखने व्हाटस् एप पर सुविधा

 सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों की वर्तमान स्थिति देखने एवं निराकरण पर संतुष्टि/असंतुष्टि दर्ज करने के लिए व्हाटस् एप पर सुविधा प्रदान की गई है।
    लोक सेवा प्रबंधक श्री योगेश पुरोहित ने बताया व्हाटस् एप के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों की वर्तमान स्थिति देखने एवं निराकरण पर संतुष्टि/असंतुष्टि दर्ज करने के लिए दूरभाष क्रमांक 917552555582 का उपयोग अथवा लिंक https://bit.ly/3dhIqCM का उपयोग किया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें