ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

25 अक्टूबर तक स्कूलो की सफाई एवं पुताई कराने के निर्देश एसडीएम कराहल ने ली शिक्षको की बैठक

 

आदिवासी विकासखण्ड कराहल के प्रभारी एसडीएम श्री बिजेन्द्र सिंह यादव द्वारा कराहल विकासखण्ड के सभी स्कूलो की साफ-सफाई एवं पुताई 25 अक्टूबर तक कराये जाने के निर्देश दिये है। कलेक्टर सभागर श्योपुर में आयोजित बैठक में प्रभारी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री एमपी पिपरैया एवं हाई स्कूल तथा मिडिल, प्रायमरी स्कूलो के प्राचार्य व प्रधान अध्यापक उपस्थित थे।
    प्रभारी एसडीएम श्री बिजेन्द्र सिहं यादव ने कहा कि शासन की गाईडलाइन अनुसार 15 नंवंबर से प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल खोले जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। कोरोना संक्रमण के दौरान नवीन शिक्षण सत्र में स्कूल काफी दिनो से बंद है। जिन्हे बच्चो की पढाई के लिए सफाई-पुताई कर तैयार किया जाना है। उन्होने कहा कि शाला परिसर की साफ-सफाई भी विशेष रूप से कराई जावे। उन्होने कहा कि स्कूल भवनो की रंगाई-पुताई में एकरूपता रखने के लिए सभी स्कूल भवन गहरे गुलाबी तथा कॉलम व बार्डर गहरे पीले रंग से पुताई कराई जाये। इसके अलावा उन्होने कहा कि जिन स्कूलो में पीने के पानी की समस्या अथवा अतिक्रमण आदि की समस्याएं है उनके संबंध में भी स्कूल प्रभारी अवगत करा सकते है। जिससे समस्या का निराकरण किया जा सके। इस अवसर पर कक्षा 01 से 08 तक के दर्ज बच्चो के नामांकन की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिये गये कि आठवी पास करने वाले सभी बच्चो का नवी कक्षा में प्रवेश सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर उन्होने नेशनल स्कोलरशिप योजना में दिव्यांग बच्चो को लाभान्वित किये जाने के निर्देश भी प्रदान किये।
    प्रभारी एसडीएम श्री यादव ने अवगत कराया कि गत 01 अप्रैल से स्वामित्व योजना प्रारंभ की गई है। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत मप्र के 10 जिलो का चयन किया गया है। जिसमें श्योपुर जिला भी शामिल है। इस योजना के तहत आबादी भूमि में निवासरत रहवासियो को उनके आवास के पट्टे प्रदान किये जा रहे है। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत जिले के सभी स्कूलो का सीमांकन कर राजस्व अभिलेख में दर्ज किया जायेगा। इस हेतु ड्रोन कैमरे से स्कूल की मैंपिग की जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें