कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने शरदीय नवरात्रा, मूर्ति विसर्जन, विजय दशर्मी जुलूस एवं रावण दहन समारोह तथा मिलाद-उल-नवी के अवसर पर कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन की गाइडलाइन के अनुपालनार्थ जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पालन पालिका मजिस्ट्रेट्स की ड्यूटी उनके कार्य स्थल में लगाई गई है।
जारी आदेश के अनुसार एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय मो.न. 7999816088 को संपूर्ण अनुभाग श्योपुर के प्रभारी रहेगे तथा अपने स्तर से आवश्यकतानुसार अधीनस्थो की ड्यूटी लगा सकेगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी विजयपुर श्री विनोद सिंह मो.न. 9425338594 को संपूर्ण अनुभाग विजयपुर के प्रभारी रहेगे तथा अपने स्तर से आवश्यकतानुसार अधीनस्थो की ड्यूटी लगा सकेगे। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव मो.न. 9047474785 का कार्यस्थल संपूर्ण तहसील कराहल रहेगा। साथ ही आवश्यकतानुसार अधीनस्थो की ड्यूटी लगा सकेगे।अधीक्षक भू-अभिलेख श्री नाथूराम सखवार मो.न. 8435822659 का कार्य क्षेत्र कलेक्ट्रेट मुख्यालय/पुलिस कन्ट्रोलरूम रहेगा। इसी प्रकार तहसीलदार वीरपुर श्री वीरसिहं आवासिया मो.न. 7389576750 संपूर्ण वीरपुर क्षेत्र के उप प्रभारी रहेगे तथा वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेगे। प्रभारी तहसीलदार बडौदा श्री भरत नायक मो.न. 9009500976 संपूर्ण बडौदा क्षेत्र के उप प्रभारी रहेगे तथा अपने स्तर से आवश्यकतानुसार अधीनस्थो की ड्यूटी लगा सकेगे। प्रभारी तहसीलदार श्योपुर श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह मो.न. 9981778322 अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्योपुर के निर्देशन में कार्य करेगे।
समस्त जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था के प्रभारी अपर जिला दण्डाधिकारी श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय रहेगे। साथ ही सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स वर्तमान परिवेश के चलते अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था की सुनिश्चिता समय-समय पर प्रभारी अधिकारी अथवा अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत कराते रहेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें