ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

उप निर्वाचन 2020 हेतु प्रशिक्षण 23 अक्टूबर से

 विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के मद्देनजर मुरैना में श्योपुर जिले के 1033 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनका प्रशिक्षण 23 अक्टूबर 2020 से 29 अक्टूबर 2020 के मध्य पृथक-पृथक दिनांको में शा. उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल नं. 01 गणेशपुरा मुरैना में प्रात‘ 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक तथा दोपहर 02 बजे से सांय 05 बजे तक दो पालियो में आयोजित होगा।

    प्रभारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि इस प्रशिक्षण में शमिल होने वाले 1033 कर्मचारियों की जानकारी विभाग प्रमुखो को भेजी जा चुकी है। विभाग प्रमुख सभी संबंधित प्रशिक्षणार्थियो को तत्काल सूचित कर अपनी एक आईडी के साथ प्रशिक्षण में भिजवाना सुनिश्चित करें।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें