श्योपुर | 17-अक्तूबर-2020
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक स्तर की कक्षाओं हेतु दूरदर्शन केन्द्र के माध्यम से 30 अक्टूबर 2020 तक वीडियो व्याख्यान का प्रसारण करने के निर्देश जारी किये गये है। इन निर्देशो के क्रम में प्रभारी अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ने प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर (अग्रणी) महाविद्यालय श्योपुर एवं सीईओ जिला पंचायत एवं सीईओ जनपद कराहल, श्योपुर, विजयपुर को कार्यवाही हेतु पत्र जारी कर दिया गया है।जारी पत्र में कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रो में निवासरत ऐसे विद्यार्थी जिनके पास स्वयं का टीवी सेट उपलब्ध नही है। वह विद्यार्थी अध्यापन से वंचित न हो। इस हेतु निकट की ग्राम पंचायत के माध्यम से व्याख्यान के प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है। ग्रामीण जनो से भी ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियो हेतु ग्राम पंचायत के उपलब्ध संसाधनो (टीवी सेट) के माध्यम से ग्राम पंचायत हॉल/सामुदायिक हॉल में विद्यार्थियो के अध्ययन-अध्यापन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समय-सारणी अनुसार कोरोना (कोविड-19) के परिपेक्ष में शारीरिक दूरी का पालन करवाते हुए आवश्यक व्यवस्था की जावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें