ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

Gwalior Times Live Sheopur Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार

Gwalior Times Live Sheopur Detailed News ग्वालियर टाइम्स लाइव विस्तृत दतिया समाचार


मद्य निषेध संकल्प दिवस 30 जनवरी को मनाया जायेगा

Posted: 28 Jan 2021 06:41 PM PST

  महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हुई मद्यपान तथा मादक पदार्थ/द्रव्यों के सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये एवं इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज तथा युवाओं को अवगत कराना है। इसके साथ ही उन्हें नशा छोड़ने के लिये प्रेरित किया जाना हमारा नैतिक दायित्व है, ताकि भयावह बीमारियों जैसे हृदय रोग, अल्सर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियों से युवावर्ग तथा जन-जन को बचाया जा सके।

    संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परिप्रेक्ष्य में 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर स्वेच्छा से मादक द्रव्यों तथा मदिरापान त्यागने हेतु संकल्प दिलायें और संकल्प लेने वालों से संकल्प-पत्र भरवाने का कार्य किया जाये, ताकि नशामुक्ति के पक्ष में वातावरण का निर्माण किया जा सके। संयुक्त संचालक ने इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव, जिला शिक्षा अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयकों से अनुरोध किया है कि उक्त तिथि में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले संस्थानों में कार्यक्रम जैसे सेमीनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताएं, नाटक, गीत, नृत्य आदि कार्यक्रम व सभाएं आयोजित कर मद्य निषेध संकल्प दिवस पर वातावरण निर्मित कर जन-जागरूकता पैदा कर संकल्प-पत्र भरवायें।

अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष शिविर आज

Posted: 28 Jan 2021 06:41 PM PST

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष शिविर 29 जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजे से सायं 05 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर पर आयोजित किया गया है।

    जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत ने बताया कि शिविर में अनुकम्पा के नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर में अपने अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण की प्रति लेकर उपस्थित रहना सुनिश्चि करें।

गूगल मीट द्वारा राजस्व विभाग की बैठक आज

Posted: 28 Jan 2021 06:37 PM PST

 ग्वालियर-चंबल संभाग के आयुक्त श्री आशीष सक्सैना द्वारा गूगल मीट से राजस्व विभाग के निम्न बिदुओं पर 29 जनवरी 2021 को आयोजित की गई है।

    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गूगल मीट में नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम, अपर कलेक्टर सहित उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। गूगल मीट में राजस्व प्रकरण की स्थिति, सीएम हेल्पलाइन की प्रगति, वसूली की प्रगति, विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण प्रश्न, आश्वासन की जानकारी, लंबित न्यायालयीन प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें