ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

 नगरीय निकाय एंव त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 को सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी श्री संजय कुमार द्वारा आदेश जारी कर विभिन्न कार्यो के संपादन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।

    कलेक्टर ने जिन्हें नोडल अधिकारी बनाया है उनमें अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री सुजान सिंह रावत मो.नं. 9098797967 को  कानून व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता का क्रियान्वयन, मतदान दलों का गठन संबंधी कार्य, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री हीरेन्द्र कुशवाह मो.नं. 9407212365 को शिकायतों की मॉनीटरिंग एवं समय सीमा में निराकरण करना संबंधी कार्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर मो.नं. 9993635444 को प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था प्रबंधन, सेन्स संबंधी कार्य, प्रभारी जिला योजना अधिकारी श्री एसएस सिसौदिया 9826733118 को सांख्यिकीय आंकड़ों का प्रबंधन संबंधी कार्य, लेखा अधिकारी जिला पंचायत दतिया श्री आशीष जैन मो.नं. 9225364450 को व्यय लेखा संबंधी कार्य, उप संचालक जनसम्पर्क श्री अनूप सिंह भारतीय मो.नं. 7772082758 को मीडिया मैनेजमेन्ट संबंधी कार्य सौंपा गया है।
    इसी प्रकार जिला कोषालय अधिकारी श्री शिवचरन श्रीवास्तव मो.नं. 9826220046 को मतपत्रों का प्रबंधन संबंधी कार्य, जिला पेंशन अधिकारी श्री विजय कुमार गर्ग मो.नं. 9926245722 को वित्तीय प्रबंधन एवं निगरानी मानदेय संबंधी कार्य, प्रबंधन ई-गर्वनेंश श्री नरेन्द्र अवस्थी मो.नं. 9303704455 को कम्यूनिकेशन प्लान प्रबंधन संबंधी कार्य, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री शुभम मिश्रा मो.नं. 8800529148 को सामग्री प्रदाय एवं वापिसी प्रबंधन संबंधी कार्य, आरटीओ श्रीमती स्वाति पाठक मो.नं. 7970224897 को परिवहन प्रबंधन संबंधी कार्य, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती पूनम मांड्रे मो.नं. 8989456166 को आईटी प्रबंधन संबंधी कार्य, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री मनीष उदैनिया मो.नं. 9685779991 को रूट चार्ट संबंधी कार्य और जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन मो.नं. 90982544122 को प्रेक्षक व्यव्स्था संबंधी कार्य सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें