ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

शासकीय सेवक की सेवाकाल में मृत्यु होने पर संशोधित नियम प्रति स्थापित

 सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शासकीय सेवक की सेवाकाल में मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति के पूर्व में जारी किये गये निर्देशो के क्रम में संशोधित निर्देश प्रति स्थापित किये गये है। जिसके अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र परिशिष्ठ 01 के स्थान पर संशोधित परिशिष्ठ 01 प्रति स्थापित किया जाता है। शेष निर्देश और नियम यथावत रहेंगे। इसी प्रकार अनुकंपा नियुक्ति प्राप्तकर्ता पेशनर है, तो उसके द्वारा संशोधित परिशिष्ठ 01 में दी गई जानकारी के आधार पर नियुक्ति अधिकारी का यह दायित्व होगा कि वह संबंधित बैंक/जिला कोषालय अधिकारी को नियुक्ति आदेश प्रष्ठाकित करे। जिससे उसका पीपीओ, बैंक खाता क्रमांक तय मप्र शासन वित्त विभाग के परिपत्र 19 अप्रैल 2007 के तहत संबंधित को परिवार पेंशन पर राहत देय नही करने हेतु सूचित करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें