ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

शनिवार, 7 नवंबर 2020

तीन पटवारी तहसील कार्यालय विजयपुर में संलग्न

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से तीन पटवारियो को विजयपुर तहसील में संलग्न करने का आदेश जारी किया है।

    जारी आदेश के अनुसार भू-अभिलेख श्योपुर के पटवारी श्री जगवीर सिहं कुशवाह, तहसील कराहल के पटवारी श्री रवि गुप्ता एवं तहसील श्योपुर के पटवारी श्री मनोहर कृष्ण मीणा को तहसील विजयपुर में संलग्न किया गया है। जारी आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें