ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

शनिवार, 21 नवंबर 2020

दतिया - आईटीआई में 80 प्रतिशत से ज्यादा हुआ प्रवेश

  प्रदेश के शासकीय आईटीआई संस्थानों में अब तक 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों ने विभिन्न ट्रेड्स में प्रवेश लिया है। पिछले वर्ष प्रवेश 64 प्रतिशत था। इस वर्ष अब तक कुल 35 हजार 928 बच्चों ने प्रवेश लिया है। इसमें सीटीएस में 34 हजार 151, आईएमसी में 926 तथा डीएसटी में 851 प्रवेश दर्ज किए गए है।

    प्रदेश में आईटीआई को आठ ज़ोन में बाँटा गया है। इसके तहत प्रवेश प्रक्रिया में सागर ज़ोन में कुल 3 हजार 644 सीटों के विरूद्ध 3 हजार 353 बच्चे, बालाघाट में 3 हजार 956 सीट के विरूद्ध 3 हजार 616, जबलपुर में 5 हजार 428 सीटों के विरूद्ध 4 हजार 729, रीवा में 5 हजार 396 के विरूद्ध 4 हजार 665, उज्जैन में 5 हजार 268 के विरूद्ध 4 हजार 457, इंदौर में कुल 6 हजार 864 सीटों के विरूद्ध 5 हजार 11, ग्वालियर में 5 हजार 4 के विरूद्ध 3 हजार 647 तथा भोपाल ज़ोन में कुल 8 हजार 992 सीटों के विरूद्ध 6 हजार।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें