इस अवसर पर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल, एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय, कराहल श्री बिजेन्द्र सिंह यादव, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, सहायक संचालक ओबीसी कु. निकिता तामरे, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री विपिन सोनकर, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, एसएलआर श्री नाथूराम सखवार, तहसीलदार श्योपुर श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह, बडौदा श्री भरत नायक, नायब तहसीलदार सुश्री रजनी बघेल, सीएमओ सुश्री मिनी अग्रवाल, कलेक्टर कार्यालय के ओएस श्री दिलीप बंसल, सहित एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
निवृतमान अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्योपुर जिले में मुझे प्रमोशन मिला। साथ ही चंबल संभाग का सबसे शांत और सुन्दर जिला है। यहां पर मेरी पदस्थापना संयुक्त कलेक्टर के रूप में हुई थी। इस जिले में मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा। श्योपुर जिले की पदस्थी के दौरान हमनें कोरोना के संकटकाल में माईग्रेट लेबर को उनके जिलो में पहुंचाने का कार्य किया। साथ ही उपार्जन के कार्य को भी कुशलता से अपनी टीम के साथ अच्छे ढंग से किया। साथ ही उन्होने कहा कि उपार्जन और कोरोना संकटकाल में अच्छी तरह कार्य करने की प्रेरणा कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के सहयोग से ही संभव हो सकी। उन्होने कहा कि उनकी 38 साल की नौकरी में श्योपुर में कार्य करना उनके एक अच्छा अनुभव है। श्योपुर में कार्य के दौरान किसी कर्मचारी को डाटने की कभी आवश्यकता नही पडी। उन्होने कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव सरल और सहज स्वभाव के व्यक्ति है। किसी भी कार्य को आसानी से सरलतापूर्वक करते है। उन्होने एसपी श्री सम्पत उपाध्याय के बारे में बताया कि वे शांतिप्रिय तरीके से कार्य करते है।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एडीएम श्री एसआर नायर से उनके संपर्क 2004 से रायसेन जिले है। उन्होने वैश्विक महामारी कोविड-19 एवं उपार्जन कार्य को काफी अच्छे से संभाला। श्री एसआर नायर किसी भी कार्य को दृढता से करते है। जिले को गति देने में उनका कार्य सराहनीय रहा है। मैं उनके कार्यकाल में कलेक्ट्रेट के कार्य से निश्चित था। उनका स्थानांतरण नीमच जिले के लिए लाभ है। उनका जाना श्योपुर जिले के लिए हानि है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हॅू कि वे सदैव स्वस्थ्य और प्रशन्न रहे। और आने वाले समय में और अधिक प्रगति करे।
पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर ने श्योपुर पदस्थी के दौरान उपार्जन कार्य के दौरान गेहू खरीदी के भार को अच्छी तरह संभाला। वे किसी भी कार्य को स्पष्टता से करते है। कोरोना संकटकाल में भी उन्होने नागरिको को पास देने के कार्य को भी बेहतर ढंग से किया। कोरोना संक्रमित होने के दौरान भी वे बडी हिम्मत के साथ योद्धा की तरह कोरोना से लडे और जीते। उनका भविष्य में शासकीय कार्य अच्छा रहे। और व्यक्तिगत जीवन में खुशहाली बनी रहे। यही मेरी शुभकामनाएं है।
सीईओ जिलां पचायत श्री राजेश शुक्ल ने विदाई के अवसर पर कहा कि अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर का अनुभव निश्चित ही श्योपुर के काम आया। उन्होने एक अच्छे योद्धा की तरह कार्य किया। मैं ईश्वर से कामना करता हॅू कि वे शानदार तरीके से अपना जीवन जीये। उनको बहुत-बहुत शुभकामनाए।
विदाई समारोह में एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, कराहल श्री बिजेन्द्र सिहं यादव, सहायक संचालक कु. निकिता तामरे, तहसीलदार श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह, बडौदा श्री भरत नायक, नायब तहसीलदार सुश्री रजनी बघेल, सीएमओ सुश्री मिनी अग्रवाल, कलेक्टर कार्यालय के ओएस श्री दिलीप बंसल, कलेक्टर कार्यालय के रीडर श्री तपिश वर्मा ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। विदाई समारोह का संचालन खाद्य विभाग के श्री तनवीर आलम एवं अतं में डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिहं यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। विदाई समारोह में निवृतमान अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर को स्मृति चिन्ह के रूप के लकडी का रथ प्रदान कर भावभीनी विदाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें