ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

ग्राम पातालगढ़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत भूमिपूजन

 

    जिले आदिवासी विकासखंड कराहल की ग्राम पंचायत पातालगढ़ में नल जल योजना के अतंर्गत आज पातालगढ के ग्रामवासियों द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम के सचिव, सरपंच, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री श्री ओपी नागर, उपयंत्री श्री मनीष भास्कर एवं विकासखंड समन्वयक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
    नलजल योजना के भूमिपूजन के अवसर पर ग्रामवासियों को जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही ग्रामीणो को पेयजल की कार्य योजना को सांझा किया। इसी प्रकार ग्रामवासियों को जल बचाने एवं नलों में टोटी लगाने के लिए प्रेरित किया। ग्राम की पेयजल उपभोक्ता समिति द्वारा तय किया कि वह स्वयं गांव में पाइप लाइन के कार्य की देखरेख करेंगे। साथ ही जब सभी को पानी उपलब्ध हो जाएगा उसके बाद 60 महीने जलकर की उगाई भी करेंगे। नलजल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के कार्य को देखकर संपूर्ण ग्राम में खुशी का माहौल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें