लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे पेयजल परीक्षण
एवं स्वच्छता पखवाड़े के तहत द्वितीय चरण के अतंर्गत आज विश्व हाथ धुलाई
दिवस ग्राम तिल्लीपुर में आगनबाडी केन्द्र पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक श्रीमती माला कोकने एवं उपयंत्री श्री भारत भूषण द्वारा हाथ धोने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही हाथ धोने के फायदे के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विश्व हाथ धुलाई दिवस हम क्यों मना रहे हैं। और हमें अपने हाथ अच्छी तरह धोने चाहिए। उन्होने कहा कि अभी कोरोना वायरस महामारी का समय है। जिसमें हाथों को समय-समय पर धोना हमारी सेहत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इसी प्रकार सभी संक्रमित बीमारियों से बचे रहेंगे। साथ ही उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता एवं गांव की स्वच्छता के बारे में बताया। साथ ही उपयंत्री श्री भारत भूषण द्वारा ग्राम में बंद नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम का निरीक्षण किया। साथ ही आंगनवाड़ी एवं स्कूल पर नल कनेक्शन का कार्य कराया। कार्यक्रम के दौरान जिला सलाहकार श्री आराधना पाराशर, सहायक यंत्री श्री ओपी नागर एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक श्रीमती माला कोकने एवं उपयंत्री श्री भारत भूषण द्वारा हाथ धोने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही हाथ धोने के फायदे के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विश्व हाथ धुलाई दिवस हम क्यों मना रहे हैं। और हमें अपने हाथ अच्छी तरह धोने चाहिए। उन्होने कहा कि अभी कोरोना वायरस महामारी का समय है। जिसमें हाथों को समय-समय पर धोना हमारी सेहत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इसी प्रकार सभी संक्रमित बीमारियों से बचे रहेंगे। साथ ही उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता एवं गांव की स्वच्छता के बारे में बताया। साथ ही उपयंत्री श्री भारत भूषण द्वारा ग्राम में बंद नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम का निरीक्षण किया। साथ ही आंगनवाड़ी एवं स्कूल पर नल कनेक्शन का कार्य कराया। कार्यक्रम के दौरान जिला सलाहकार श्री आराधना पाराशर, सहायक यंत्री श्री ओपी नागर एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें