श्योपुर | 11-अक्तूबर-2020
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 09 अक्टूबर 2020 से 11 अक्टूबर 2020 तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आज निषादराज भवन श्योपुर पर किया गया। जिसमें 09 अक्टूबर 2020 को निबंध प्रतियोगिता, 10 अक्टूबर 2020 को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं चलचित्र प्रतियोगिता तथा 11 अक्टूबर 2020 को रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियो को पुरूस्कृत किया।इस कार्यक्रम में विजयपुर क्षेत्र के विधायक श्री सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत अध्यक्षय श्रीमती कविता मीणा, एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश शुक्ल, प्रभारी अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक गर्ग, सीएमएचओ डॉ. बीएल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय, सहायक संचालक श्री रिशु सुमन, सहायक संचालक पिछडा वर्ग निकिता तामरे, सीडीपीओ भावना भावे, सीएमओ मिनी अग्रवाल, नायब तहसीलदार रजनी बघेल, महिला सेल प्रभारी श्रीमती अंजली शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कविता मीणा के द्वारा बालिकाओं की शिक्षा के संबंध में अपने विचारो से रूबरू कराया गया। साथ ही बालिकाओं को आगे बढने के भरपूर मौके माता पिता तथा शासन प्रशासन के द्वारा दिये जा रहे है। अब बालिकाओं को इन मौको को बुनाकर देश का नाम रोशन करके दिखाना है। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश शुक्ल ने बालिकाओं को बताया कि कभी भी किसी भी परिस्थिति में हार नही मानना चाहिए। अगर किसी परीणाम में सफल नही होते है तो इसका मतलब है कि आप आगे चल के इससे बडा करने वाले हो।
कार्यक्रम के प्रांरभ में उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर किया गया। इसके पश्चात् अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक श्री रिशु सुमन द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा को समझाये हुये अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन 11 अक्टूबर 2012 से किया गया। जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढावा देना तथा लैंगिक असमानताओं को खत्म करना था।
इस दौरान डीपीओ श्री ओपी पाण्डेय द्वारा बालिका महत्व को समझाते हुये बताया कि आज का समय बालिकाओं को समय है। उनके द्वारा बताया गया कि आज गांव-गांव हमारी आंगनबाडी कार्यकर्ता समाज कार्य बडी ही तेजी से कर रही है। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. बीएल यादव द्वारा बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण के मुद्दो पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम महिला सेल प्रभारी श्रीमती अंजली शर्मा के द्वारा महिला/बालिकाओं से जुडी कानूनी धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार सुश्री रजनी बघेल ने कहा कि अगर किसी भी लक्ष्य को हासिल करना है, तो आपको 100 प्रतिशत मेहनत करनी होगी। कोइ्र्र भी लक्ष्य मनुश्य से बडा नही होता है। कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री मिनी अग्रवाल ने कहा कि हमको बालिका और बालक को समान लाने के लिए हमें बालकों रोकने की अपेक्षा बालिकाओं
को आगे बढाना चाहिए। इसी क्रम में सहायक संचालक सुश्री निकिता तामरे के द्वारा बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर कक्षा 10 वीं की जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में पहला मीना नागर, दूसरा अंजली नामा, तीसरा सोनाली समाधिया, चैथा मान्या बंसल, पांचवा मान्या शर्मा, छटवा गितिशा जादौन, सांतवा सलोनी अवस्थी, आठवा प्रीती कुशवाह, नौवा शिवानी गुर्जर, दसवां सलोनी शर्मा को प्रमाण पत्र एवं सिल्ड प्रदान कर सम्मानित कि गया। इसी प्रकार जिला स्तर पर कक्षा 12 वी की जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में प्रथम 10 बालिका मधु आर्य, खुशी गुप्ता, श्रुति गुप्ता, ईशा अग्रवाल, निशु गोयनर, किंजल शिवहरे, संजना, वंदना धाकड, प्रतिभा सिंह तथा मोनिका मीणा को प्रमाण पत्र एवं सिल्ड प्रदान कर सम्मानित कि गया।
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस में अवसर पर आयोजित चलचित्र प्रतियोगिता में प्रथम प्रियांशी शर्मा, द्वितीय मोनिका शर्मा एवं तृतीय मुस्कान कुर्रेशी तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आयुशी रावत, द्वितीय प्रिंसेस मीणा एवं तृतीय प्रियंका शर्मा तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम रंजना राजौरिया, द्वितीय शालू दूबे एवं तृतीय अर्पित शिवहरे तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम शानो कुर्रेशी, द्वितीय सरोज शिवहरे एवं तृतीय सीनम अंसारी प्रमाण पत्र एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ प्रिंटेड कप प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान चित्र पहचानों प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में प्रसिद्वि प्राप्त महिलाएं जैसे मदर टेरसा, मिताली राज, साक्षी मलिक, रजिया सुल्ताना, मेरीकॉम, पी.टी. उषा, कल्पना चावला आदि के फोटो दिखाकर उनको पहचानने के लिए प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें