ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

कोरोना से निजात पाकर मरीज आम आदमी की जिंदगी जीने में सहायक बने "खुशियों की दास्तां"

    नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में कमी आ रही है। साथ ही कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीज स्वस्थ होकर कोरोना मात देने के बाद आम आदमी की जिंदगी जीने में सहायक बन रहे है।
   कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा कोविड-19 की बीमारी को रिकवर करने के दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इन प्रयासो के अंतर्गत कोविड सेंटर के आईसोलेट वार्ड में भर्ती विजयपुर के 03 एवं श्योपुर का 01 मरीज कोरोना की बीमारी से छुटकारा पाने में सहायक बन गये है। साथ ही अपने घर पर पहुंचकर कोविड नियमो का पालन करते हुए बीमारी को जड से खत्म करने की दिशा में स्वस्थ बन चुके है।
   कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किये गये मरीजो को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आईसोलेट वार्ड में निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनके स्वास्थ्य का निरंतर ख्याल रखा जाकर चिकित्सक और स्टॉफ उनकी देखभाल करने में काफी मदद कर रहे है।
   सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल ने बताया कि कोविड सेंटर के वार्ड में भर्ती विजयपुर के मरीज श्री बद्री पुत्र श्री कायुराम जाटव आयु 75 वर्ष, श्री नंदकिशोर पुत्र श्री केदारलाल गुप्ता आयु 33 वर्ष, श्री भरत पुत्र श्री वनबारी आदिवासी आयु 24 वर्ष एवं श्योपुर के मरीज श्री मुरारीलाल पुत्र श्री बजरंगलाल आयु 45 वर्ष कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनको कोविड नियमो के अंतर्गत समय सीमा में भर्ती किया जाकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। जिसके कारण यह चारो मरीज बीमारी से छुटकारा मिलने के बाद डिस्चार्ज कर दिये गये।
   जिले के विजयपुर क्षेत्र के मरीज श्री बद्री पुत्र श्री कायुराम जाटव आयु 75 वर्ष, श्री नंदकिशोर पुत्र श्री केदारलाल गुप्ता आयु 33 वर्ष, श्री भरत पुत्र श्री वनबारी आदिवासी आयु 24 वर्ष एवं श्योपुर के मरीज श्री मुरारीलाल पुत्र श्री बजरंगलाल आयु 45 वर्ष ने बताया कि आईसोलेट वार्ड श्योपुर में नियमित रहकर हमने कोरोना से निजात पाने के लिए उपचार लिया था। चिकित्सक और स्टॉफ की देखरेख में हम पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गये। वर्तमान में घर पर रहकर अच्छे खान-पान की वजह से कोविड बीमारी से पूरा छुटकारा पा चुके है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें