ग्वालियर टाइम्स ( प्रधान संपादक कार्यालय)

सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

सेसईपुरा में आबकारी की टीम ने दी दविश 3 प्रकरण किये कायम

 श्योपुर | 18-अक्तूबर-2020

 
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिला आबकारी विभाग श्योपुर द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, विक्रय पर नियंत्रण रखने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
    जिला आबकारी अधिकारी श्री राकेश शर्मा के नेतृत्व में गत दिवस आबकारी वृत कराहल के ग्राम सेसईपुरा में दबिश दी गई। आबकारी दल ने अपने कार्यवाही में 13 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की और 75 लीटर लहान मोके पर नष्ट किया। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 3 प्रकरण पंजीबद्ध किये। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक शर्मा, उप निरीक्षक श्री संजीव कुमार धुर्वे, मुख्य आरक्षक श्री कल्याण सिंह जादोंन, आरक्षक श्री कोक सिंह रावत, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री राजेन्द्र शर्मा शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें